1. Home
  2. ख़बरें

गुजरात के किसानों के लिए मौसम विभाग की विशेष सलाह, मछुआरों को दी चेतावनी

गुजरात के किसानों के लिए राज्य मौसम विभाग द्वारा जारी एग्रोमेट एडवाइजरी की जानकारी हम आपको दे रहे हैं. ये एडवाइजरी मौजूदा मौसम के मद्देनजर तैयार की गई है. इसमें इस मौसम में किसानों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं, इसकी जानकारी दी गई हैं.

अनामिका प्रीतम
Gujarat farmers
Gujarat farmers

कृषि जागरण किसान भाईयों के लिए मौजूदा मौसम को देखते हुए जरूरी सलाह लेकर आता रहता है. ये जरूरी सलाह हम मौसम विभाग द्वारा जारी एग्रोमेट एडवाइजरी के तहत देते हैं. इसी कड़ी में इस लेख में हम गुजरात राज्य के मौसम संबंधी कृषि सलाह की जानकारी आपके साथ साझा करने जा रहे हैं. 

गुजरात के किसानों के लिए विशेष सलाह

कोरोना महामारी के कारण किसानों को खेत में कृषि मशीनों और श्रमिकों को संभालते समय सामाजिक दूरी और सुरक्षा सावधानी बरतनी चाहिए. हवा की गति >15 किमी प्रति घंटा अधिक है, इसलिए कीटनाशक के छिड़काव से बचें.

किसानों को सलाह दी जाती है कि वे रासायनिक स्प्रे और उर्वरक गतिविधि को स्थगित कर दें और अतिरिक्त बारिश के पानी को निकालने के लिए जल निकासी की व्यवस्था करें.

खड़ी फसल के खेत और नर्सरी से अतिरिक्त बारिश का पानी निकाल दें.

भारी बारिश के दौरान जानवरों को बाहर जैसे पेड़ों के नीचे, बड़े भवनों के आसपास न बांधें, ताकि बिजली गिरने से कोई नुकसान न हो. पशु को सुरक्षित स्थान पर रखें और पशुओं के लिए गुणवत्तापूर्ण चारे और पीने के पानी की व्यवस्था करें.

आम के युवा पौधों को बारिश से बचाने के लिए सहायता प्रदान करें.

ये भी पढ़ें: स्मार्टफोन से स्मार्ट होंगे गुजरात के किसान, 1500 रुपये देने का हुआ ऐलान

एग्रोमेट सलाहकार सेवाओं के लिए मेघदूत मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करें और मौसम की भविष्यवाणी की जानकारी लें. ये किसानों को उनकी स्थानीय भाषा में उनके स्थान, फसलों और पशुधन के लिए मौसम आधारित कृषि सलाह प्रदान करेगा.

मछुआरों को सलाह दी जाती है कि इस भारी वर्षा के समय में समुद्री क्षेत्र में न जाएं.

गन्ने की फसल की नई बुवाई के लिए भूमि की तैयारी उचित नमी की स्थिति में की जानी चाहिए. गहरी जुताई करके मिट्टी को समतल करें. रोपण अक्टूबर से फरवरी तक करना चाहिए.

English Summary: Meteorological Department's special advice for farmers of Gujarat, warning to fishermen Published on: 12 September 2022, 06:08 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News