1. Home
  2. ख़बरें

MFMB: 31 जनवरी तक खुला रहेगा पोर्टल,किसान जल्द करें पंजीकरण

किसानों के हित के लिए सरकार कई योजनाएं चल रही हैं. इन्ही योजनाओं में से एक है मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना भी है. जहाँ हरियाणा सरकार इस योजना के माध्यम से किसानों को बीमा कवरेज, प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल मुआवजा और अन्य सेवाएं प्रदान करती है.

स्वाति राव
Ravi Crop
Ravi Crop

किसानों के हित के लिए सरकार कई योजनाएं चल रही हैं. इन्ही योजनाओं में से एक है मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना  भी है. जहाँ हरियाणा सरकार इस योजना के माध्यम से किसानों को बीमा कवरेज, प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल मुआवजा और अन्य सेवाएं प्रदान करती है.

इसी कड़ी में राज्य के किसानों से मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जहाँ एक अच्छी खबर है कि सरकार ने इसकी तारीख़ को बढ़ा दिया है. आपको बता दें अब किसान अपनी फसलों का पंजीकरण 31 जनवरी 2022 तक कर सकते हैं.

एसएसएम द्वारा दी जा रही पंजीकरण की जानकारी (Registration Information Being Given By SSM)

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में करीब 8 लाख 61 हजार किसान बाकी हैं जिनका रजिस्ट्रेशन अभी तक नही हुआ है. इसलिए उन सभी किसानों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए सरकार ने किसानों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उनके मोबाइल पर एसएमएस द्वारा जानकरी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि ये एसएमएस की प्रक्रिया हर हफ्ते होगा ताकि किसान जल्द से जल्द पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकें.

सरकार का उद्देश्य  (Purpose Of Government)

पिछले रबी सीजन में पोर्टल पर पंजीकरण में देरी के कारण किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इस उद्देश्य से अब कृषि विभाग दिसंबर में ही किसानों को जल्द से जल्द पंजीकरण कराने के लिए एसएमएस भेज रहा है. अब तक 8.61 लाख किसानों को एक साथ मोबाइल पर एसएमएस भेजा गया है.

क्या है मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना? (What Is Meri Fasal Mera Vyora Scheme?)

इस योजना के तहत एक पोर्टल भी लॉन्च किया गया है, जिसके जरिए किसान अपनी फसलों का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं. इस पोर्टल की मदद से किसानों को कई सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा मिल सकेगा. इस योजना के तहत आप अपनी फसलों का पंजीकरण ऑनलाइन, सीएससी, अटल सेवा केन्द्रों के द्वारा कर सकते हैं.

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के लाभ (Benefits Of Meri FasalMeraByora Scheme)

  • इस पोर्टल के जरिए प्राकृतिक आपदाओं से हुई फसल क्षति का मुआवज़ा मिलता है.

  • किसानों को एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाएं मिल जाती है.

  • सरकार द्वारा किसानों को कई योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता दी जाती है.

  • किसानों को खाद्य, बीज, ऋण और कृषि उपकरणों पर सब्सिडी समय पर मिलती है.

  • कृषि से जुड़ी सारी जानकारी मिलती है.

English Summary: Meri Fasal Mera Byora Portal Now farmers can register till 31st January Published on: 11 December 2021, 04:30 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News