1. Home
  2. ख़बरें

LIC IPO: इस प्रकार चेक करें आईपीओ की online स्तिथि, इन तरीकों से कर सकते हैं Bidding

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) समाप्त हो गया है. LIC के IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 4 मई (बुधवार) से 9 मई (सोमवार) तक खुला था.

KJ Staff
LIC IPO
LIC IPO

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) समाप्त हो गया है. LIC के IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 4 मई (बुधवार) से 9 मई (सोमवार) तक खुला था. आईपीओ  का प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है. पॉलिसीधारकों को 60 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि खुदरा निवेशकों और कर्मचारियों को 40 रुपये की छूट मिलेगी.

भारतीय जीवन बिमा निगम (LIC) हम सबको पता है एक सरकारी बिमा कंपनी है और इस पर पूरे देश का विश्वास  है. प्रत्येक  घर में इसके पॉलिसी धारक मिल जायेंगे,  लेकिन अब इसने एक बड़ा  फैसला लिया है IPO निकलने को लेकर. जिसे कोई भी खरीद सकता है, लेकिन इसके लिए आपके पास कुछ चीजों का होना ज़रूरी  हैं. क्या है वो जानिए इस लेख में:-

  1. आपका पैन कार्ड भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के सिस्टम में रेजिस्टर्ड होना चाहिए.

  2. डीमेट (Demat) खता होना चाहिए और साथ ही आपके पैन कार्ड और कहते की जानकारी एक होनी चाहिए.

  3. अगर आप भारतीय जीवन बिमा (LIC) के कर्मचारी हैं और या फिर आप पुराने पालिसी धारक हैं  तो, पॉलिसीधारक, खुदरा और कर्मचारी कोटा के तहत, अधिकतम बोली राशि छूट के शुद्ध 2 लाख रुपये से अधिक नहीं हो सकती है और यदि आप एक खुदरा निवेशक हैं जो पॉलिसीधारक और कर्मचारी भी हैं, तो आप तीनों श्रेणियों में से प्रत्येक में अलग-अलग बोली लगा सकते हैं. जिससे कुल राशि 6 ​​लाख रुपये हो जायेगी.

ऑनलाइन आईपीओ  (IPO) चेक करने की प्रक्रिया :

  1. सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाएँ https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx .

  2. issue टाइप यानि की समस्या के प्रकार का चयन करें

  3. तीसरे चरण में समस्या का नाम, आवेदन संख्या और साथ में पैन कार्ड का विवरण दें.

  4. मैं रोबोट नहीं हूँ के बॉक्स कर क्लिक करें और विवरण भरें. और उसके के बाद आपके सामने पूरा विवरण आ जायेगा.

इसे पढ़िए - LIC Policy: बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए एलआईसी के इस प्लान में करें निवेश

फिनटेक (Kfintech) website के माध्यम से अपने आईपीओ की स्थिति जांच करने के विभिन्न तरीके:

  1. एलआईसी आईपीओ सदस्यता की स्थिति के बारे में जानें - https://ris.kfintech.com/ipostatus

  2. अद्वितीय आईपीओ हेल्प चैटबॉट के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें (प्रश्न जैसे कि उनका आवंटन कब होगा) पूर्ण हो, उनकी सदस्यता राशि कब तक रखी जाएगी आदि.

  3. विशिष्ट मोबाइल नंबर +91 9100094099 व्हाट्सएप के माध्यम से उत्तर दिए जाने वाले प्रश्नों के लिए

  4. संपर्क KFintech कॉल सेंटर नंबर 1800-309-4001 KFin Tech वेबसाइट के माध्यम से

जो भी इस आईपीओ (IPO) के सफल बोली लगाने वाले होंगें यानि जो समय ख़त्म हों से पहले  सही बोली लगा देंगें उन्हें  12 मई को शेयर प्राप्त होगा, वहीँ जिन्होंने असफल बोलियां लगाई होंगी, उन्हें उसी दिन पैसा वापस किया जाएगा. 16 मई तक, शेयरों को डीमैट खाते में जमा किया जाएगा और स्टॉक 17 मई को स्टॉक मार्किट में  कारोबार करना शुरू कर देगा.

English Summary: LIC IPO news, how to check online IPO of LIC Published on: 13 May 2022, 01:06 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News