1. Home
  2. ख़बरें

सिंगल चार्ज में 528 KM चलती है Kia EV6, जानें इसके फीचर्स, विषेशताएं और रेट

किआ इंडिया जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना बना रही है. कंपनी भारतीय बाजार में ऑल-इलेक्ट्रिक EV6 पेश करने की तैयारी कर रही है. दरअसल, हैदराबाद की सड़कों पर किआ EV6 को देखा गया था और ये इशारा कर रहा है कि इसको जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है.

रुक्मणी चौरसिया
किआ  EV6 इलेक्ट्रिक कार (Kia EV6 Car)
किआ EV6 इलेक्ट्रिक कार (Kia EV6 Car)

इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की तरफ भारत तेज़ी से अपना रुझान दिखा रहा है, जिसके चलते इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं के बीच प्रतिस्पर्धा शुरू हो चुकी है. जहां मारुति (Maruti) भारत के लिए अपना ईवी (EV) विकसित कर रही है, साथ ही टाटा (TATA) और महिंद्रा (Mahindra) को उनकी अपनी रेंज मिल रही है वहीं दूसरी ओर किआ अपनी ईवी 6 लक्ज़री इलेक्ट्रिक एसयूवी (KIA EV6 SUV) के लिए बाजार का परीक्षण कर रही है.

लॉन्च होगी किआ इंडिया की इलेक्ट्रिक कार (Kia India's electric car will be launched)

आसान शब्दों में आपको समझाएं तो किआ इंडिया (KIA India) जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) लॉन्च करने की योजना बना रही है. कंपनी भारतीय बाजार में ऑल-इलेक्ट्रिक EV6 पेश करने की तैयारी कर रही है. दरअसल, हैदराबाद (Hyderabad) की सड़कों पर किआ EV6 को देखा गया था और ये इशारा कर रहा है कि इसको जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है.

Kia EV6 की विशेषताएं और वेरिएंट (Kia EV6 specifications and variants)

Kia EV6 को लाइट, एयर, वाटर और अर्थ सहित चार वेरिएंट में पेश किया जा सकता है. बात अगर इसके प्रदर्शन की करें तो ये इंजन, ट्रांसमिशन, पावर, टॉर्क और फ्यूल टाइप से लेस है. 

इसके अलावा, अगर इसकी विशेषताएं की बात करें तो इसके संबंध में अभी तक कोई डेटा रिलीज़ नहीं किया गया है. नया किआ EV6 एक 77.4kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है जो चारों पहियों को शक्ति देता है और साथ ही 321bhp और 605Nm का टार्क पैदा करता है.  

Kia EV6 की रेंज (Kia EV6 Range)

इलेक्ट्रिक वाहनों में इसकी स्पीड का शायद ही कोई मुक़ाबला कर सकेगा, क्योंकि इसकी ज्यादा दमदार बैटरी की रेंज 528 KM तक है. वहीं बात अगर कम दमदार बैटरी की करें तो ये सिंगल चार्ज में 400 KM तक की आराम से माइलेज दे सकती है.

Kia EV6 के फीचर्स (Features of Kia EV6)

बाहर की तरफ, Kia EV6 में LED DRL स्ट्रिप्स, LED हेडलैंप्स, सिंगल-स्लैट ग्लॉस-ब्लैक ग्रिल, ग्लॉस-ब्लैक, बड़े ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, ब्लैक-आउट पिलर और ORVMs का एक सेट मिलता है. बता दें कि टेल लाइट्स टेल गेट की चौड़ाई पर चलती हैं और रियर फेंडर तक फैली हुई हैं, एक डुअल-टोन रियर बम्पर, एक इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और एक शार्क-फिन एंटीना है.

मॉडल के अंदरूनी हिस्से दो बड़े डिस्प्ले से लैस हैं, जिनमें से एक यूनिट में फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जबकि दूसरी यूनिट इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए कर्व्ड डिस्प्ले है. कुछ अन्य उल्लेखनीय विशेषताओं में एक नया टू-स्पोक, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एसी वेंट के लिए टच कंट्रोल, ट्रांसमिशन के लिए एक रोटरी डायल और एक सेंटर कंसोल-माउंटेड इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन शामिल हैं.

Kia EV6 की कीमत (Kia EV6 Price)

Kia EV6 की कीमत 1-1.20 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास होने की संभावना है.

Kia EV6 के प्रतिद्वंद्वी (Kia EV6 Rivals)

Kia EV6 का मुकाबला Hyundai Ioniq 5 और Tesla मॉडल Y से होगा.

Kia EV6 की रिलीज़ डेट (Kia EV6 release date)

Kia EV6 को भारत में दिसंबर 2022 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

English Summary: Kia EV6 runs 528 km in a single charge, know its features, features and rates Published on: 14 May 2022, 05:35 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News