1. Home
  2. ख़बरें

JEE EXAM 2022: जेईई एडवांस के छात्रों को फिर मिलेगा परीक्षा में बैठने का मौका, यहां जानें पूरी ख़बर

JEE Advance की आयोजित होने वाली परीक्षा में 2021 में किन्हीं कारणों से परीक्षा न देने वाले छात्रों को सरकार इस साल मौका देने जा रही है.

देवेश शर्मा
JEE Advanced के छात्रों  को मिलेगा एक और मौका
JEE Advanced के छात्रों को मिलेगा एक और मौका

भारत में आईआईटी (Indian Institute of Technology) से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के लिए 28 अगस्त 2022 को संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE Advance 2022  आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा के माध्यम से देशभर के 23 आईआईटी कॉलेजों में एडमिशन दिए जाएंगे, लेकिन इस साल छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है.

दरअसल, कोरोना काल में छात्रों का काफी नुकसान हुआ है, इसलिए JEE Advance 2022 के छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है, जिसके अनुसार जिन छात्रों ने JEE Advance 2021 में फॉर्म भरा था, लेकिन परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे, उन्हें सरकार की तरफ से इस बार की होने वाली परीक्षा में बैठने का मौका दिया जा रहा है.

हालांकि, सरकार द्वारा दी जा रही यह छूट उन्हीं छात्रों  के लिए है, जिन्होंने दोनों राउंड की परीक्षा नहीं दी है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगर आप परीक्षा में एक भी राउंड में बैठे हैं, तो आपको इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा. छात्रों को दी जा रही इस छूट के बारे में आईआईटी बॉम्बे का कहना है कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल के छात्रों को यह छूट दी गई है.

ये भी पढ़ें: Lnmu में बीएड व शिक्षा शास्त्री में नामांकन की प्रक्रिया हुई शुरू, जानें शुल्क व अंतिम तिथि

इस वर्ष होने वाली JEE Advance परीक्षा से जड़ी जानकारी

JEE Advance 2022 की परीक्षा इस साल 28 अगस्त को होने जा रही है. यह परीक्षा दो शिफ्ट में कराई जाएगी, जिसमें सबसे पहले सुबह की शिफ्ट 9:00 से 12:00 की निर्धारित की गयी है और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होने वाली है. परीक्षा में नकल लाने वाले या नकल करने वाले विद्यार्थियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी और साथ ही प्रशासन द्वारा नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों में जैमर भी लगाए जाएंगे. जिससे मोबाइल फोन अथवा कोई भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस काम ना कर सके.बता दें कि इस साल लगभग 2.5 लाख छात्र JEE Advance परीक्षा के लिए चयनित किए गए हैं और साथ में 2021 के बचे हुए छात्रों को भी लिस्ट में जोड़ा गया है.

English Summary: JEE Advanced students will get a chance to appear in the exam again Published on: 16 August 2022, 02:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News