1. Home
  2. ख़बरें

Khad Price Hike: किसानों पर पड़ी महंगाई की मार, 150 रुपए तक बढ़े खाद के दाम, यहां जानें पूरी खबर

अब महंगाई की मार देश के किसानों को भी झेलनी पड़ेगी. प्रतिदिन बढ़ती महंगाई के चलते मध्यप्रदेश में किसानों को अब खाद के लिए अधिक दाम देने होंगे. बताया जा रहा है कि, प्रदेश में अब से सिंगल सुपर फास्फेट (एसएसपी), यूरिया और DAP खाद आदि की कीमत में 150 रुपए तक वृद्धि की गई है...

लोकेश निरवाल
Khad Price Hike
Khad Price Hike

जहां देश में दिन पर दिन महंगाई के मार आम लोग झेल रहे हैं. वहीं अब महंगाई की मार देश के किसान भाइयों को भी झेलनी पड़ रही है. दरअसल, मध्यप्रदेश में किसानों को अब खाद खरीदने के लिए अधिक रकम देने होगी.

बताया जा रहा है कि, सिंगल सुपर फास्फेट (एसएसपी), यूरिया और DAP खाद आदि की कीमत (urea and dap fertilizer price) में बढ़ोतरी देखने को मिली है. 

जैसे कि आप सब लोग जानते हैं कि, खरीफ फसलों की बुवाई का समय आने वाला है. लेकिन इससे पहले ही राज्य सरकार ने प्रदेश में सिंगल सुपर फास्फेट (एसएसपी) का नया विक्रय मूल्य तय कर दिया है. जिसमें खाद की नई कीमत में बढ़ोतरी की गई है. इस नई कीमत में खाद के दाम (fertilizer price) लगभग 150 रुपए बढ़े हैं.

एक बोरी खाद की कीमत (cost of one sack of compost)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, खाद की नई कीमत जारी करने के लिए उर्वरक समन्वय समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक की अध्यक्षता कृषि उत्पादन आयुक्त (Agricultural Production Commissioner) शैलेंद्र सिंह के द्वारा की गई है. जिसमें सिंगल सुपर फास्फेट (single super phosphate) की नई दर तय की गई.

नई कीमत के अनुसार अब प्रदेश में किसानों को एक बोरी खाद करीब 425 रुपए में उपलब्ध होगी. यह कीमत पिछले साल की तुलना में 151 रुपए अधिक बढ़ाई गई है. इस विषय में किसानों का कहना है कि, खाद की कीमत में वृद्धि होने से कई किसानों को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है. एक बोरी खाद 50 किलो की होती है. जो खेत में फसल की अच्छी उपज के लिए उपयोग में लाई जाती है.

ये भी पढ़ें :खाद-डीएपी का बोझ होगा खत्म, यहां पढ़ें पूरी खबर

सिंगल सुपर फास्फेट पाउडर की कीमत

बाजार में अब सिंगल सुपर फास्फेट पाउडर बोरी की कीमत 425 रुपए में किसानों को दी जाएगी. जो पहले 274 रुपए में किसान भाइयों को दी जाती है और साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि, दानेदार खाद की कीमतों में भी वृद्धि की गई है. जहां पहले किसानों को दानेदार खाद 304 रुपए में मिलती थी. वहीं अब यह खाद उन्होंने 465 रुपए में मिलेगी. देखा जाए तो दानेदार खाद में 161 रुपए तक वृद्धि की गई है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 1 अप्रैल से लेकर 7 जून 2022 तक प्रदेश में लगभग 83000 टन खाद बेची जा चुकी है. जोकि पिछले साल की तुलना में 18000 टन कम है. वहीं कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में अभी लगभग 4 लाख 39 हजार टन एसएसपी मौजूद है.

English Summary: Inflation hit farmers fertilizer prices increased by up to Rs 150 Published on: 11 June 2022, 03:38 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News