1. Home
  2. ख़बरें

IGNOU B.Ed Admit Card 2022: बीएड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 8 मई से शुरू होगी परीक्षा

छात्रों के लिए खुशखबरी है. इस साल B.Ed की परीक्षा देने वाले छात्रों का इग्नू ने B.Ed Admit Card 2022 जारी कर दिया है. इग्नू के नोटिफिकेशन के मुताबिक यह परीक्षा 8 मई से शुरू होगी. जो देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

लोकेश निरवाल

इग्नू के छात्रों के लिए खुशखबरी है. 8 मई से शुरू होने वाली बीएड परीक्षा के लिए इग्नू यूनिवर्सिटी (IGNOU University) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर छात्रों के हॉल टिकट जारी कर दिए हैं. इन परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक साइट के माध्यम से अपने बीएड एडमिट कार्ड को निकलवा सकते हैं. आपको बता दें कि इग्नू विश्वविद्यालय की यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

बीएड परीक्षा की अवधि (BEd exam duration)

इग्नू के द्वारा बीएड परीक्षा (BEd Exam) देने का समय 2 घंटे तय किया गया है और वहीं परीक्षा केंद्र पर पहुँचने का समय सुबह 9 बजकर 15 मिनट तय किया गया है. इग्नू ने अपने नोटिस में सभी विद्यार्थियों को साफ-साफ चेतावनी दी है, कि अगर कोई भी विद्यार्थी दिए गए समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पाता है, तो उस स्टूडेंट्स को अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.  इसके अलावा इग्नू ने अपनी गाइडलाइन में यह भी बताया है कि सभी विद्यार्थी अपना हॉल टिकट और अपना आई कार्ड साथ रखें. अन्यथा आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ऐसे करें इग्नू एडमिट कार्ड डाउनलोड 2022

  • इग्नू के विद्यार्थी नीचे दी गई आसान सी टिप्स के माध्यम से अपना बीएड एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां आपको होम पेज पर इग्नू बीएड एडमिट कार्ड 2022 (Ignou BEd Admit Card 2022) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपसे आपकी लॉगिन विवरण दर्ज करने के लिए कहां जाएगा. इसे दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करके इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
  • इस तरह से आप आपने बीएड एडमिट कार्ड 2022 (BEd Admit Card 2022) को सरलता से निकाल सकते है.

इग्नू में बीएड प्रवेश पात्रता मानदंड

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) में उम्मीदवारों को बीएड में प्रवेश के लिए स्नातक की डिग्री और / या विज्ञान / सामाजिक विज्ञान / वाणिज्य / मानवता में मास्टर डिग्री में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए या फिर आप 55 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान और गणित में सफलतापूर्ण हुए हों.

इसके अलावा आपके पास इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी विषय में योग्यता होनी चाहिए. बीएड में प्रवेश (Admission to B.Ed) लेने के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर सभी जानकारी मौजूद है. जहां आपके सभी प्रश्नों के उत्तर मिलेगा.

English Summary: IGNOU Admit card for B.Ed exam 2022 released, exam will start from May 8 Published on: 01 May 2022, 11:41 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News