1. Home
  2. ख़बरें

ICAR Recruitment 2022: : ग्रेजुएट, मास्टर्स और पीएचडी वालों के लिए आईसीएआर में निकली भर्ती, सैलरी 60,000 प्रति माह, जल्द करें अप्लाई

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने आईटी प्रोफेशनल के पद पर भर्ती निकाली है. जिसकी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. इसके लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं...

मनीशा शर्मा
students
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) भर्ती

अगर आप कृषि क्षेत्र में नौकरी के इच्छुक हैं, तो आपको बता दें कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने आईटी प्रोफेशनल के पद के लिए भर्ती निकाली है. इसके लिए इच्छुक लोगों को नीचे दिए गए विवरण के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मई, 2022 निर्धारित की गयी है इसके बाद से किए गये सभी आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे. 

आईसीएआर भर्ती 2022: आईटी प्रोफेशनल पद का पूरा विवरण (IT Professional Vacancy Details)

पद का नाम (Name of Post) : आईटी प्रोफेशनल (IT Professional)

शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)

  • उम्मीदवार संबंधित क्षेत्र में कम से कम छह साल के अनुभव के साथ सीएसई / आईटी में बी.टेक (B.Tech) किया होना चाहिए.

  • या फिर कंप्यूटर साइंस / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी / कंप्यूटर इंजीनियरिंग / एमसीए / एम.टेक में मास्टर या संबंधित क्षेत्र में तीन साल का अनुभव होना चाहिए.

  • पीएच.डी. कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर अनुप्रयोग में दो साल के अनुभव होना चाहिए.

आईसीएआर भर्ती 2022: चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इस पद के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच की जाएगी और फिर उम्मीदवारों को साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाएगा. जरूरत पड़ने पर लिखित परीक्षा भी कराई जा सकती है.

आईसीएआर भर्ती 2022: चयन मानदंड (Selection Criteria)

उम्मीदवार का चयन योग्यता में अंकों के वेटेज, प्रासंगिक क्षेत्र में अनुभव और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.

आईसीएआर भर्ती 2022: आयु सीमा (Age Limit)

इसके लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 45 वर्ष तय की गयी है.

आईसीएआर भर्ती 2022: आईटी प्रोफेशनल की मासिक सैलरी (IT Professional monthly salary)

इसके लिए शुरुआत में, चयनित हुए उम्मीदवार को 60,000 रुपये प्रति माह दिए जायेंगे. इसके अलावा अन्य कोई भत्ता देय नहीं होगा.

आईसीएआर भर्ती 2022: आवेदन कैसे करें (How to Apply)

उम्मीदवार जो आईटी प्रोफेशनल पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपना आवेदन पत्र सहायक महानिदेशक (पीआईएम), आईसीएआर मुख्यालय, कृषि भवन, नई दिल्ली - 110001 को संबोधित निर्धारित प्रोफार्मा में भेजना होगा. आप आवेदन पत्र sopimicar@nic.in  इस मेल आईडी पर भी भेज सकते हैं

English Summary: ICAR Recruitment 2022: : Recruitment out in ICAR for graduates, masters and PhD people, salary 60,000 per month, apply soon Published on: 23 April 2022, 02:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News