उत्तराखंड के भिकियासेंन क्षेत्र के लोग हैरान हो गए जब उन्हे पता चला कि उनके क्षेत्र के गिरीश चंद्र बुधानी पुत्र पीतांबर दत्त बुधानी के यहां एक मुर्गी ने एक ही दिन में 31 अंडे दिए हैं. सैकड़ो की संख्या में लोग पीतांबर जी के घर उस चमत्कारी मुर्गी को देखने पहुंच रहें हैं. लोग बासोट के गिरीश चंद्र बुधानी की इस मुर्गी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकार्डस में दर्ज कराने की मांग करने लगे हैं. आपको बता दे कि यह मुर्गी सिर्फ मूंगफली और लहसुन खाने की शौकीन है और इसे किसी भी किस्म की बीमारी भी नहीं है. यह पूरी तरह से स्वस्थ है.
गिरीश चंद्र बुधानी पुत्र पीतांबर दत्त बुधानी ने बताया कि वह वह अक्सर टूर एंड ट्रेवल्स के काम के सिलसिले में बाहर जाया करते रहते हैं. इन मुर्गियों को तीन-चार महिने पहले ही घर लाए थे. गत रविवार को उनके बच्चों ने सूचित किया कि उनकी एक मुर्गी ने 31 अंडे दे दिए हैं. जब उन्होंने यह सुना तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ. शाम को जब वह घर वापस आये तो देखा कि यह बात बिल्कुल सत्य है.
उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को जब वह काम के सिलसिले में बाहर गए तो उनके बच्चों ने उस मुर्गी को अपने साथ कमरे में रख लिया था. गिरीश चंद्र बुधानी ने बताया कि रविवार 25 दिसंबर को जब वह रात को 10 बजे तक घर लौटे तब तक उनकी मुर्गी ने कुल 31 अंडे दे डाले थे.
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने पर पशुपालन विभाग को इस बारे में पता चला तो विभाग के आला अधिकारी इस बात की हकीकत जानने गिरीश चंद्र बुधानी के घर पहुंच गए. गिरीश ने उन्हे बताया कि वह अंडो का उत्पादन बढ़ाने के लिए मुर्गियों को समय-समय पर कैल्शियम की खुराक देते रहते थे.
Share your comments