1. Home
  2. ख़बरें

CM भूपेश बघेल ने PM मोदी से की मुलाकात, राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर कही ये बात

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की और राहुल गांधी की पीएम पद की उम्मीदवारी पर जवाब दिया.

दिव्यांशु कुमार राव
CM बघेल ने पीएम मोदी से मुलाकात की
CM बघेल ने पीएम मोदी से मुलाकात की

CM Bhupesh Bhagel Meet PM Modi:  छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो अपने राज्यों के मुद्दों को लेकर पीएम मोदी से मिले हैं.

सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बताया कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुद्दों को लेकर पीएम मोदी से मुलाकात का समय मांगा था. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उनकी मां हीराबेन के निधन के बाद मैंने बैठक किसी और दिन या आगे करने का आग्रह किया, लेकिन मुझसे कहा गया कि कार्यक्रम तय समयानुसार ही होगा. सीएम बघेल ने कहा कि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि ऐसी अपूर्ण क्षति के बाद कई सारे कार्यक्रम कोई नेता समयानुसार करे. उन्होंने कहा, पीएम ने कल (यानी 30 दिसंबर को) भी प्रस्तावित सभी कार्यक्रम किए और अब मुझे भी समय दिया.

कमलनाथ के बयान का भूपेश बघेल ने किया समर्थन

सीएम बघेल ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बताने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यत्रा से राहुल गांधी का सच सामने आया है, वहीं 2024 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी क्या विपक्ष का चेहरा होंगे इस सवाल पर उन्होंने कहा, इस पर अभी कुछ नहीं कह सकता हूं, लेकिन मैं एक कांग्रेसी कार्यकर्ता के तौर पर जरूर चाहूंगा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बने.

ये भी पढ़ेंः किसानों को दिवाली में मिलेगा बड़ा तोहफा, खाते में डायरेक्ट आयेंगे इतने हजार रुपये

बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सराहना की थी. उन्होंने कहा था कि राहुल 2024 लोकसभा चुनाव में सिर्फ विपक्ष का चेहरा ही नहीं होंगे, बल्कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी होंगे. 

English Summary: CM Bhupesh Bhagel Meet Pm Narendra Modi Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra Published on: 31 December 2022, 05:22 PM IST

Like this article?

Hey! I am दिव्यांशु कुमार राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News