1. Home
  2. ख़बरें

राहुल गांधी ने सुरक्षा चूक मामले में सरकार पर साधा निशाना, बोले-सरकार चाहती है बुलेटप्रूफ गाड़ी में यात्रा करूं

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपनी सुरक्षा में चूक मामले पर शनिवार को जवाब दिया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार चाहती है कि वह बूलेटप्रूफ गाड़ी में यात्रा करें.

दिव्यांशु कुमार राव
राहुल गांधी ने सुरक्षा चूक मामले में सरकार पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने सुरक्षा चूक मामले में सरकार पर साधा निशाना

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उनकी सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस ने गृह मंत्री को पत्र लिखा था, जिसको लेकर सीआरपीएफ ने अपना जवाब गृह मंत्रालय को सौंपा था. जिसमें बताया राहुल गांधी ने खुद कई बार सुरक्षा प्रोटोकॉल को तोड़ा है. राहुल गांधी ने मामले को लेकर शनिवार को कहा कि सरकार चाहती है कि मैं बुलेटप्रूफ गाड़ी में बैठकर यात्रा करूं.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उनकी सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस ने गृह मंत्री को पत्र लिखा था, जिसको लेकर सीआरपीएफ ने अपना जवाब गृह मंत्रालय को सौंपा था. जिसमें बताया राहुल गांधी ने खुद कई बार सुरक्षा प्रोटोकॉल को तोड़ा है. राहुल गांधी ने मामले को लेकर शनिवार को कहा कि सरकार चाहती है कि मैं बुलेटप्रूफ गाड़ी में बैठकर यात्रा करूं.

राहुल ने बीजेपी पर साधा निशाना

इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी बुलेटप्रूफ गाड़ी से निकलकर बाहर आत हैं तो कोई चिठ्ठी नहीं लिखी जाती है, उन्होंने रोड शो खुली जीप में किए, गाड़ी से बाहर निकल कर किए जो उनके प्रोटोकॉल के खिलाफ है. लेकिन मुझे चिठ्ठी लिख रहे हैं आप बुलेटप्रूफ गाड़ी से निकल गए. उनके लिए नियम अलग है और मेरे लिए अलग है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि सीआरपीएफ के सीनियर अधिकारी जानते हैं कि मेरी सिक्योरिटी के लिए क्या करना है, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बुलेटप्रूफ गाड़ी में नहीं चला जा सकता.  

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी की सुरक्षा चूक मामले में CRPF का जवाब, 113 बार किया सुरक्षा नियमों का उल्लंघन

टी-शर्ट के सवाल पर राहुल ने दिया जवाब

राहुल गांधी ने अपनी टी-शर्ट के सवाल पर कहा कि राहुल गांधी की टीशर्ट से डिस्टरबेंस क्यों हो रहा है, क्या आप चाहते हैं मैं स्वेटर पहन लूं, लोगों को इससे इतनी दिक्कत क्यों हो रही है. 

उन्होंने कहा कि आप सर्दी से डरते हैं, इसलिए आपको स्वेटर पहनना पड़ता है, इसलिए आपने स्वेटर पहना है, मैं नहीं डरता हूं. इसलिए मुझे सर्दी नहीं लगती है, मगर मैं सोच रहा हूं कि जैसे ही सर्दी लगनी शुरू हो वैसे ही स्वेटर पहनना शुरू कर दूंगा. 

English Summary: Rahul Gandhi statement on security breach in bharat jodo yatra Published on: 31 December 2022, 03:41 PM IST

Like this article?

Hey! I am दिव्यांशु कुमार राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News