1. Home
  2. ख़बरें

राहुल गांधी की सुरक्षा चूक मामले में CRPF का जवाब, 113 बार किया सुरक्षा नियमों का उल्लंघन

सीआरपीएफ ने राहुल गांधी की सुरक्षा चूक मामले में गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर जवाब दिया है. सीआरपीएफ की ओर से बताया गया कि राहुल गांधी ने साल 2020 से अबतक 113 बार सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है.

दिव्यांशु कुमार राव

Rahul Gandhi Security: राहुल गांधी की सुरक्षा के चूक मामले में कांग्रेस ने बुधवार को गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था, जिसको लेकर सीआरपीएफ ने केंद्र गृह मंत्रालय को अपना जवाब सौंपा है. सीआरपीएफ ने गृह मंत्रालय को बताया कि राहुल गांधी ने साल 2020 से अबतक 113 बार सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है, साथ ही सीआरपीएफ में बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी कई बार ऐसा हुआ है.

राहुल की सुरक्षा चूक पर सीआरपीएफ का जवाब

कांग्रेस के आरोपों पर सीआरपीएफ ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को बताया कि राहुल गांधी की सुरक्षा का इंतजाम गाइडलाइन के मुताबिक किया गया था. सीआरपीएफ की ओर से बताया गया है कि दौरे पर व्यक्ति की सुरक्षा का जिम्मा राज्य पुलिस के समन्वय से सीआरपीएफ का होता है गृह मंत्रालय की ओर से राज्य सरकार सहित संबंधित सभी हितधारकों को खतरे का आकलन के आधार पर सलाह जारी की गई थी.   

कांग्रेस ने लिखी थी गृह मंत्रालय को चिट्ठी

बता दें कि कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा चूक का आरोप लगाते हुए गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी थी. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस राहुल गांधी की सुरक्षा के मुद्दे पर पूरे तरह विफल रही थी.

उन्होंने पत्र में लिखा कि जैसे ही भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली में पहुंची, उसके बाद कई बार राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध लगी और दिल्ली पुलिस भीड़ को काबू करने और उनके चारों ओर सुरक्षा घेरा को नियंत्रित नहीं कर पाई. राहुल गांधी को Z प्लस की सुरक्षा मिली हुई है. वहीं कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने शिकायत में कहा सुरक्षा घेरा मेंटेन नहीं होने से स्थिति काफी बिगड़ गई थी, जिसके कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं और भारत यात्रा में शामिल यात्रियों को सुरक्षा घेरा बनाना पड़ा.

केसी वेणुगोपाल ने आगे लिखा कि इस दौरान दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बनी रही और भीड़ को रोकने में नाकाम रही. इसके अलावा इंटेलिजेंस ब्यूरो का इस्तेमाल उन लोगों को डराने धमकाने में किया जा रहा है जो राहुल गांधी से मिल रहे हैं. आईबी उनसे लगातार पूछताछ कर रही है.

English Summary: Rahul Gandhi violated security rules 113 times Since 2020 according to CRPF Published on: 29 December 2022, 12:40 PM IST

Like this article?

Hey! I am दिव्यांशु कुमार राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News