1. Home
  2. ख़बरें

New Year 2023 पर TCS कर्मचारियों की सैलरी हाइक पर कंपनी ने दिया ये बयान

खबर आई थी कि नए साल की शुरुआत से पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने अब इस खबर का खंडन किया है.

दिव्यांशु कुमार राव
TCS ने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ोतरी का खंडन किया
TCS ने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ोतरी का खंडन किया

New Year 2023: कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नए साल की शुरुआत से पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज नें अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है.. जिसपर कंपनी ने बयान जारी कर इसका खंडन किया.

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें आई थीं कि टीसीएस कंपनी अपने कर्मचारियों की सैलरी में 20 से 70 फीसदी तक बढ़ोतरी करने जा रही है, साथ ही यह दावा भी किया गया था कि कंपनी के सभी कर्मचारियों के वेतन में बदलाव किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि कर्मचारियों की सैलरी बढ़ोतरी नए साल से लागू हो जाएगी. दावा किया जा रहा था टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services Salary Hike)  4 लाख से अधिक कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाएगी.

कंपनी ने वेतन वृद्धि की बात का किया खंडन

टीसीएस कंपनी ने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ोतरी के दावा का खंडन किया है. कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि यह खबर पूरी तरह गलत है, इस खबर में बिल्कुल सच्चाई नहीं है. कंपनी की ओर से बताया कि किसी भी वेतन बढ़ोतरी (Salary Hike) का कोई ऐलान नहीं किया गया है. कंपनी ने बयान में अपने कर्मचारियों, शेयर होल्डर्स को कहा कि वह इस तरह के किसी भी दावे पर ध्यान न दें.

गौरतलब है कि हाल ही में टीसीएस कंपनी की ओर से बताया गया था कंपनी का क्वाटर प्रॉफिट मुनाफा 10431 करोड़ पहुंचा था. कंपनी की शानदार सफलता के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी नए साल पर अपने कर्मचारियों को सैलरी हाइक का तोहफा दे सकती है, लेकिन कंपनी के बयान ने साफ कर दिया कि वह कर्मचारियों को नए साल पर कोई सैलरी हाइक का तोहफा नहीं देगी.

ये भी पढ़ेंः  Happy New Year 2023: पार्टी में शराब पीने से पहले जानें ये नियम

टीसीएस ने नहीं की कर्मचारियों की छंटनी

बता दें कि साल 2022 में बड़ी-बड़ी टेक कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी की है, जबकि टीसीएस कंपनी ने इस बीच किसी भी कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता नहीं दिखाया, बल्कि कंपनी ने नए कर्मचारियों को हायर किया. कंपनी ने साल 2022 के अगस्त माह में 1200 और जुलाई-सिंतबर में 9840 नए लोगों को भर्ती किया.

English Summary: tcs announces massive salary hike to employees know truth of this claim Published on: 31 December 2022, 02:24 PM IST

Like this article?

Hey! I am दिव्यांशु कुमार राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News