चुनावी मौसम आते ही हर तरफ जनता और ख़ास कर किसानों के लिए वादे और मुनाफे की बातें होने लगती है. चुनावी मंच से हर पार्टियां जनता के हित में काम करने के लिए सदैव तत्पर दिखाई देती हैं. कुछ ऐसा ही मौसम अभी पंजाब में देखने को मिल रहा है. चुनाव से पहले पंजाब के किसानों को पेंशन स्कीम (Kisan Pension Scheme) का तोहफा मिल सकता है.
आपको बता दें कि सरकार 60 साल से अधिक उम्र के किसानों को 2000 रुपये प्रति माह पेंशन देने पर विचार कर रही है. जिसके तहत बुजुर्ग किसानों का सर्वे भी शुरू करवा दिया है, ताकि पता चल सके कि 60 वर्ष से अधिक आयु के कितने किसान हैं. सर्वे पूरा होने के बाद खर्च को देखते हुए सरकार इस पर फैसला करेगी.
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने किसानों का पक्ष लेते हुए कहा अगर किसानों (Farmers) को आर्थिक तौर पर मजबूत करना है तो जरुरी है की हम उनके लिए भी कुछ सोचें. अगर अन्य वर्गों को पेंशन जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं तो किसानों को क्यों नहीं. सरकार बुजुर्ग किसानों को पेंशन देने के लिए एक कमेटी गठित करने जा रही है. इसमें वित्त, कृषि विभाग के अधिकारी, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक और किसान संगठनों के नेता शामिल होंगे.
बुजुर्ग किसानों को मिल सकता है आर्थिक मदद (Elderly farmers can get financial help)
कृषि अर्थशास्त्री देविंदर शर्मा की अगर बात करें तो यह बहुत अच्छा कदम है जो सरकार द्वारा उठाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा की दूसरे राज्यों को भी इस तरह की पहल करनी चाहिए ताकि बुजुर्ग किसानों को खेतों में अनावश्यक ना जाना पड़े और इससे उनका भी भला हो सके.
पंजाब सरकार इस पर काम कर रही है, जिसमें लाभार्थी किसानों को इस योजना का लाभ सरकार द्वारा नहीं दिया जाएगा. दूसरे देशों की बात करें तो यूरोप में 55 साल से अधिक उम्र के किसानों को पैसा मिलता है. इसको मद्देनजर भारत में भी ऐसी पहल सरकार द्वारा की जानी चाहिए. पंजाब में इसे लागू होने के बाद दूसरे राज्यों पर भी ऐसा करने का दबाव बढ़ेगा.
क्या है किसान मानधन स्कीम ? (What is Kisan Maandhan Scheme?)
केंद्र सरकार ने भी बुजुर्ग किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के नाम से पेंशन स्कीम (PM Kisan Mandhan Yojana) लागू की हुई है. केंद्र इसमें किसानों को उम्र के हिसाब से 55 से लेकर 200 रुपये प्रतिमाह तक प्रीमियम देना होता है. इतना ही नहीं बीमा प्रीमियम (Insurance Premium) केंद्र सरकार जमा करती है. किसानों को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद 3000 रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 सितंबर 2019 को झारखंड में एक किसान कार्यक्रम के दौरान इसकी शुरुआत की थी. अब तक 21.40 लाख किसान इसमें शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: SBI ग्राहकों को सिर्फ 28 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 4 लाख, जानिए कैसे?
इस योजना के तहत 18 से 40 साल तक की उम्र के किसान रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इससे अधिक उम्र के किसान इसका लाभ नहीं ले सकते.
यानी केंद्र सरकार की पेंशन पाने के लिए किसी किसान को न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 42 साल प्रीमियम भरना होगा. इसलिए मानधन योजना के लिए किसानों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. जबकि मानधन योजना का प्रबंधन भारतीय जीवन निगम कर रहा है.
Share your comments