1. Home
  2. ख़बरें

छात्रों को स्मार्टफोन-स्कूटी और बुजुर्ग-विधवाओं को मिलेगी पेंशन, जानिए कब और कैसे?

उत्तर प्रदेश में एक बार चुनावी बादल चारों ओर छाने लगे हैं. ऐसे में अब सभी पार्टियां सक्रीय रूप से मैदानों में उतर चुकी है.

प्राची वत्स
Congress Party Slogan
Congress Party Slogan.

उत्तर प्रदेश में एक बार चुनावी बादल चारों ओर छाने लगे हैं. ऐसे में अब सभी पार्टियां सक्रीय रूप से मैदानों में उतर चुकी है. उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियां अपने-अपने एजेंडों के साथ जनता के बीच प्रचार-प्रसार में कर रही हैं.

वहीं, एक ख़बर कांग्रेस के खेमे से आ रही है, जहाँ प्रियंका गाँधी वाड्रा ने महिलाओं को साधने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कुछ दिन पहले चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का ऐलान किया था और अब उन्होंने महिलाओं के लिए अलग से घोषणापत्र जारी कर दिया है.

आपको बता दें प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया ट्विटर के जरिये महिलाओं के लिए अलग से घोषणापत्र जारी किया है. इस घोषणापत्र में उन्होंने छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी देने का वादा किया है. सिर्फ इतना ही नहीं, कांग्रेस ने बुजुर्ग महिलाओं और विधवाओं को हर महीने 1 हजार रुपये पेंशन देने का भी ऐलान भी किया है. 

प्रियंका गांधी ने ट्वीट में महिलाओं के प्रति सहानभूति दिखाते हुए कहा कि महिलाओं के संघर्षों को समझते हुए कांग्रेस पार्टी ने उनके लिए अलग से घोषणापत्र तैयार किया है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बनने पर सालाना 3  भरे हुए सिलेंडर मुफ्त में दिए जाएंगे. इसके साथ ही सरकारी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी.

चुनाव से पहले प्रियंका गांधी के बड़े वादे:

  • टिकटों में महिलाओं की 40 फीसदी हिस्सेदारी होगी.

  • छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी दी जाएगी.

  • सालाना 3 मुफ्त गैस सिलेंडर और महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा रहेगी.

  • नए सरकारी पदों में आरक्षण प्रवधानों के अनुसार 40 फीसदी महिलाओं की नियुक्ति होगी.

  • बुजुर्ग महिलाओं और विधवाओं को हर महीने 1 हजार रुपये की पेंशन दी जाएगी.

  • आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को 10 हजार रुपये प्रति महीने मानदेय दिया जाएगा.

  • इसके अलावा वीरांगनाओं के नाम पर 75 दक्षता विद्यालय शुरू किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Top 10 Government Scheme: सरकार की मुख्य 10 योजनाएं, जिनसे मिलेगी बीमा, लोन, पेंशन और मुफ्त इलाज की सुविधा

जानकारी के लिए बता दें कि अब कांग्रेस का नया नारा, 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' होगा. इससे पहले भी महिलाओं की सुरक्षा और उनके साथ हो रहे दूरव्यवहार को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने योगी सरकार को कई बार घेरा है. ऐसे में चुनाव से पहले प्रियंका गाँधी का यह घोषणापत्र योगी सरकार के लिए चुनौतियों खड़ी कर सकता है.  

कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का नारा तैयार किया है. प्रियंका गांधी ने कुछ दिन पहले लखनऊ में प्रेस कॉफ्रेंस करके कहा कि यूपी में कांग्रेस 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा बस चलता तो हम 50 फीसदी टिकट देते. 

उत्तर प्रदेश की सत्ता से 32 सालों से बाहर कांग्रेस को दोबारा से वापसी के लिए प्रियंका गांधी ने महिला वोटरों को साधने के बड़ा सियासी दांव चल चल दिया है. कांग्रेस 40 फीसदी टिकट देती है, तो सूबे की 403 सीटों में से करीब 160 महिला कैंडिडेट मैदान में होंगी. यूपी की सियासत में महिला वोटर काफी अहम् है. आने वाले समय में यह देखना दिलचप्स होगा की योगी सरकार अपने घोषणा पत्र में किन-किन चीज़ों को शामिल करती है. 

English Summary: Congress released manifesto, smartphone and scooty to girl students, elderly-widows will get pension every month Published on: 01 November 2021, 06:06 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News