1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

PM Kisan Mandhan Yojana के तहत ऐसे प्राप्त करें 36,000 रुपए वार्षिक, इस प्रक्रिया से करें रजिस्ट्रेशन

सरकार ने गरीब लोगों को बुढ़ापे में राहत देने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई हैं.ऐसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYMY).यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए है बनाई गई है जिनकी आय 15 हजार से कम है और जो भारत के निवासी हैं. इस योजना में कम योगदान में 60 वर्ष के बाद प्रति माह 3 हजार रुपए की पेंशन दी जाती है.इस योजना की शुरुआत होने के बाद काफी किसानों ने दिलचस्पी दिखाई है और निवेश किया है.इसका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी भी जारी हैं,तो आइए जानते हैं इसके योजना के बारे में विस्तार रूप से...

मनीशा शर्मा
मनीशा शर्मा
Government Schemes

सरकार ने गरीब लोगों को बुढ़ापे में राहत देने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई हैं.ऐसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYMY).यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए है बनाई गई है जिनकी आय 15 हजार से कम है और जो भारत के निवासी हैं. इस योजना में कम योगदान में 60 वर्ष के बाद प्रति माह 3 हजार रुपए की पेंशन दी जाती है.इस योजना की शुरुआत होने के बाद काफी किसानों ने दिलचस्पी दिखाई है और निवेश किया है.इसका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी भी जारी हैं,तो आइए जानते हैं इसके योजना के बारे में विस्तार रूप से...

इस योजना की खास बातें :

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का हिस्सा बनने के लिए  आपकी मासिक आय 15 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

इस योजना में न्यूनतम 18 से अधिकतम 40 वर्ष के नागरिक हिस्सा ले सकते हैं.

अगर आप 18 वर्ष की आयु से जुड़ते हैं तो आपको सिर्फ 55 रुपये प्रति माह का योगदान 42 वर्ष की उम्र तक देना पड़ेगा.

इस योजना में आपकी उम्र के हिसाब से योगदान की राशि चुनी जाती है जो की 55 से 200 रुपये के बीच  हो सकती है.

आपकी उम्र के साथ -साथ योगदान की राशि बढ़ती जाएगी और 60 वर्ष उम्र के बाद मासिक 3 हजार रुपए  पेंशन दी जाएगी.

यह पेंशन 60 साल बाद जीवित रहने तक ही दी जाएगी.

ये खबर भी पढ़े: PMVVY: इस योजना के तहत बुजुर्ग दंपती को मिलेगी 18,500 रुपये की मासिक पेंशन, पढ़ें पूरी खबर

Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Yojana

ऐसे करें प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए  रजिस्ट्रेशन

  • इस योजना में शामिल होने के इच्छुक किसानों को निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाना होगा.

  • नामांकन प्रक्रिया के लिए आवश्यक चीजें निम्नलिखित हैं: IFSC कोड के साथ आधार कार्ड और बचत बैंक खाता संख्या

  • नकद में प्रारंभिक योगदान राशि ग्राम स्तर के उद्यमी को की जानी चाहिए.

  • प्रमाणीकरण के लिए आधार संख्या, ग्राहक का नाम और जन्मतिथि जैसे आधार कार्ड पर मुद्रित करेगा.

  • वह अन्य विवरणों को भरकर ऑनलाइन पंजीकरण भी पूरा करेगा.

  • उस प्रणाली के बाद उम्र के अनुसार देय मासिक योगदान को ऑटो-गणना करेगा.

  • सब्सक्राइबर वीएलई को नकद में पहली सदस्यता राशि का भुगतान करेगा.

  • एक अद्वितीय किसान पेंशन खाता संख्या उत्पन्न की जाएगी और किसान कार्ड मुद्रित किया जाएगा. कॉमन सर्विस सेंटर खोजने के लिए क्लिक करें - https://locator.csccloud.in/

  • प्रधानमंत्री किसान योजना की पूरी जानकारी के लिए-  pmkmy.gov.in पर क्लिक करें.

ये खबर भी पढ़े: PM Kisan Yojana: खेती के लिए 6000 रुपये लेना बेहद आसान, जानिए कैसे ?

English Summary: How to get 36,000 rupees annually under PM Kisan Mandhan Yojana, register through this process Published on: 10 July 2020, 04:04 IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News