1. Home
  2. ख़बरें

खेती करने वालों को Indian Oil देगा डीजल पर छूट, जानें कैसे उठाएं लाभ

अक्सर किसान पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमत से परेशान रहते हैं. खासतौर पर खेती करने वाले किसानों को अधिक परेशानी होती है, क्योंकि खेती में सिंचाई समेत कई कृषि कार्यों हेतु किसान डीज़ल पर ही निर्भर होते हैं. अगर आप भी एक किसान हैं, तो अब चिंता करना छोड़ दीजिए, क्योंकि अब कुछ हद तक यह भार कम हो सकता है.

कंचन मौर्य
Indian Oil
Indian Oil

अक्सर किसान पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमत से परेशान रहते हैं. खासतौर पर खेती करने वाले किसानों को अधिक परेशानी होती है, क्योंकि खेती में सिंचाई समेत कई कृषि कार्यों हेतु किसान डीज़ल पर ही निर्भर होते हैं. अगर आप भी एक किसान हैं, तो अब चिंता करना छोड़ दीजिए, क्योंकि अब कुछ हद तक यह भार कम हो सकता है.

दरअसल, सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) द्वारा एक खास तरह का कार्ड जारी किया जाता है. इस कार्ड की मदद से डीज़ल खरीदते समय छूट मिलती है. आइए आपको इस कार्ड से जुड़ी जानकारी देते हैं.

क्या है इंडियन ऑयल का कार्ड (What is the card of Indian Oil)

इंडियन ऑयल ने इस कार्ड का नाम XTRAPOWER Rural Card रखा है. सबसे खास बात यह है कि यह किसी भी तेल कंपनी द्वारा अपने आप में इकलौता ऐसा प्रोग्राम है.

किन कामों के लिए मिलेगी छूट? (For which works will you get exemption?)

अगर गांवों में रहने वाले ग्राहक इंडियन ऑयल के XTRAPOWER Rural Card से पंप सेट, डीजी सेट, मछली पालन, सिंचाई आदि के लिए डीज़ल खरीदते हैं, तो उन्हें कुछ छूट प्राप्त दी जाएगी.

कैसे मिलेगा इंडियन ऑयल का रूरल कार्ड? (How to get Indian Oil Rural Card?)

  • इस कार्ड को लेने के लिए एक पहचान पत्र और कॉन्टैक्ट डिटेल्स की जानकारी देनी होगी.

  • इसके बाद ग्रामीण इलाकों के किसी भी इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर जाना होगा.

  • यहां इस कार्ड को तुरंत जारी कर दिया जाता है.

  • हालांकि, इस कार्ड में किसी भी तरह का इंश्योरेंस नहीं मिलता है.

कैसे काम करता है रूरल कार्ड? (How Rural Card works?)

यह छूट इंडियन ऑयल लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत दी जाएगी. इसके जरिए कार्डधारक को हर 100 रुपए के डीज़ल खरीदने पर 30 प्वॉइंट्स देती है. ये 30 प्वॉइंट्स 30 पैसे के बराबर होते हैं. जब ग्राहक के कार्ड में 10 हजार  प्वॉइंट्स हो जाएंगे, तब इसे रिडीम करा सकते हैं. यह 100 रुपए के बराबर होगा. बता दें कि इस कार्ड को जारी करने के लिए पहली बार 50 रुपए खर्च करने होंगे.

ऐसे मिलेगी अतिरिक्त छूट (This is how additional discounts will be available)

आप अतिरिक्त छूट पाने के लिए तेल कंपनियों के को-ब्रैंडेड क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. खासतौर पर इन क्रेडिट कार्ड्स को अलग-अलग यूजर्स की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इनके तहत कई तरह की छूट और ऑफर दिए जाते हैं. हालांकि, आपको एक तय रिन्यूवल कॉस्ट खर्च करना होगा.

आपको बता दें कि कुछ बैंक और तेल कंपनियां एक साथ मिलकर एक लिमिट के बाद एनुअल कॉस्ट में छूट भी देती हैं.

अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट https://iocl.com/ पर जा सकते हैं.

English Summary: Farmers will be given a discount on diesel from Indian Oil Published on: 12 April 2021, 02:18 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News