1. Home
  2. ख़बरें

1 Crore Salary Job: किसान के बेटे को मिली Facebook में 1.8 करोड़ की नौकरी, ठुकराई थी Google, Amazon की जॉब

कोलकाता के बीरभूम के रहने वाले बिसख मंडल को फेसबुक में 1.8 करोड़ की नौकरी लगी है, उनके पिता एक किसान है और माता आंगनबाड़ी में कार्यरत है. गूगल और अमेज़न से भी मिल चूके है ऑफर...

निशा थापा

अगर हौसले बुलंद हो, तो सारी अड़चनें छोटी लगने लगती है. कुछ ऐसा ही कोलकाता के बिसख मंडल ने कर दिखाया है. उनके बुलंद हौसले और कड़ी मेहनत की बदौलत फेसबुक ने उन्हें 1.8 करोड़ रुपए का पैकेज ऑफर किया है. बता दें कि बिसख मंडल जादवपुर यूनिवर्सिटी के फाइनल ईयर के छात्र हैं, जहां पर वह कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं.

बिसख मंडल को मिला 1.8 करोड़ का ऑफर (Bisakh Mondal got the Rs. 1.8 crore job) 

बिसख को कॉलेज में प्लेसमेंट के जरिए फेसबुक कंपनी ने 1.8 करोड़ सालाना पैकेज की नौकरी दी है और सितंबर तक वह लंदन के फेसबुक ऑफिस में ज्वानिंग कर लेंगे. बता दें कि इससे पहले उन्हें गूगल तथा अमेज़न कंपनी में भी काम करने के लिए ऑफर दिया गया था, लेकिन बिसख ने फेसबुक में काम करने को प्राथमिकता दी. उन्होंने मीडिया को बताया कि कोरोना महामारी के दौरान उन्हें कई संगठनों में इंटर्नशिप का मौका मिला, जिससे पढ़ाई से बाहर की भी नॉलेज प्राप्त हुई, इससे उन्हें इंटरव्यू क्रैक करने में मदद मिली.

बिसख के पिता हैं किसान (Bisakh father is farmer)

बिसख के पिता एक मामूली किसान हैं और माता आंगनबाड़ी में कार्य करती हैं. बेटे की इतनी बड़ी उपलब्धि देख परिवार में खुशी के लहर है. उनके माता पिता के लिए यह गर्व का पल है. मीडिया से बातचीत के दौरान परिवार ने कहा कि “ हमने उसे यह मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और संघर्ष करते देखा है, वह शुरू से ही अपनी पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर रहा है.

यह भी पढ़ें : किसान का बेटा बना टॉपर, अभय पटेल ने हासिल किया 10वां स्थान

बिसख की सफलता से परिवार वालों के साथ कॉलेज प्रशासन भी गौरवान्वित हैं. बता दें कि उच्च माध्यमिक और संयुक्त परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के बाद उन्हें जावेदपुर युनिवर्सिटी में दाखिला मिला था. अपनी पढ़ाई के प्रति निष्ठा और कड़ी मेहनत के बल पर ही उन्हें यह मुकाम हासिल हो पाया है.

English Summary: Farmer's son got a job of Rs approx. 1 crore in Facebook Published on: 29 June 2022, 11:53 AM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News