1. Home
  2. ख़बरें

सावधान हो जाएं किसान, इफको के नाम पर बिक रहा नकली खाद, कृषि विभाग ने की छापेमारी

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के कर्वी तहसील के पटेल नगर में इफको की लोकल खाद बेचने वाले घर में कृषि विभाग ने छापेमारी की है.

अनामिका प्रीतम
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में इफको के नाम पर बिक रहा नकली खाद
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में इफको के नाम पर बिक रहा नकली खाद

चित्रकूट/कर्वी: पटेल नगर में सूचना मिलने पर कृषि विभाग की पूरी टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर लोकल खाद बेचने वाले घर में छापेमारी की गई. लेकिन घर का मालिक मौके से फरार हो गया.

दरअसल, चित्रकूट के कर्वी तहसील में आने वाले पटेल नगर में एक घर में नकली खाद बेचने का मामला सामने आया है. यहां एक घर में स्वास्तिक कंपनी की खाद को इफको की बोरी में भरकर किसानों को बेवकूफ बनाया जा रहा था. इससे किसान ठगी का शिकार हो रहे थे. स्थानीय किसानों का कहना है कि खाद की किल्लत से परेशान होने की वजह से व्यपारी उसका फायदा उठा रहे हैं.

स्थानीय किसानों ने बताया कि वो लोग सोसायटी में खाद लेने गए थे लेकिन वहां खाद नहीं मिल रही थी और भीड़ की वजह से लड़ाई होने लगी थी. तभी भीड़ में से एक व्यक्ति ने 50 रुपये महंगे दाम पर खाद बेचने का दावा किया. तब किसान उस व्यक्ति से खाद लेने के लिए तैयार हो गए और 8 बोरी खाद लेकर आ गए. जब किसानों ने फसल बुवाई करने के लिए खाद के बोरे को खोला तो वो चौंक गए. किसान खाद देखते ही समझ गए की उन्हें इफको खाद की जगह नकली खाद दी गई है और उनके साथ बड़ा धोखा हुआ है.

इसके बाद किसानों ने पहाड़ी मसूर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड FPO को सूचित किया तो FPO के सीईओ, कृषि विभाग के अधिकारीपुलिस को सूचित करके पूरी टीम के साथ पहुंचे. लेकिन तब तक व्यापारी फरार हो गया था. हालांकि कृषि विभाग ने नकली खाद के कई बोरियों को बरामद कर लिया.

नोट- कृषि जागरण किसानों को सावधान करते हुए सलाह देता है कि किसान भाई अधिकृत दुकानों से ही खाद खरीदें

वीरेंद्र सिंह कछवाह, चित्रकूट, उत्तर प्रदेश

English Summary: Farmers should be careful, fake fertilizers being sold in the name of IFFCO, agriculture department raided Published on: 07 December 2022, 03:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News