1. Home
  2. ख़बरें

Suzuki Motorcycle India: मारूति का नया स्कूटर हुआ लॉन्च, फोन-WhatsApp के नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स

मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों के लिए नई-नई तकनीक के साथ अपने वाहनों को बाजार में लाती रहती है. इसी क्रम में कंपनी ने अपने ऑल-न्यू बर्गमैन स्ट्रीट ईएक्स स्कूटर को नई तकनीक के साथ लॉन्च कर दिया है.

लोकेश निरवाल
इस स्कूटर में हैं फोन-WhatsApp के फीचर्स
इस स्कूटर में हैं फोन-WhatsApp के फीचर्स

अगर आप मारुति सुजुकी की गाड़ियों को पसंद करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने स्कूटर के पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए एक नया मॉडल की मोटरसाइकिल को लांच कर दिया है.

आपको बता दें कि कंपनी अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑल-न्यू बर्गमैन स्ट्रीट ईएक्स (Burgman Street EX) को लेकर आई है, जो आपके लिए बेहद ही अच्छी साबित होगा. तो आइए इस स्कूटर के बारे में विस्तार से जानते हैं कि इसके फीचर्स और कीमत क्या है.

बर्गमैन स्ट्रीट ईएक्स के फीचर्स (Burgman Street EX Features)

कंपनी ने अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसमें 125cc का प्रीमियम इंजन दिया है और साथ ही इसमें कई तरह के खास फीचर्स भी उपलब्ध हैं, जो कुछ इस प्रकार से हैं.

इस स्कूटर में आपको फोन की सभी जरूरी डिटेल्स भी दी जाएंगी.

कंपनी इस स्कूटर को तीन कलर के ऑप्शन के साथ देती है. जैसे कि- मैटेलिक मैट प्लेटिनम सिल्वर, मैटेलिक रॉयल ब्रॉन्ज और मैटेलिक मैट ब्लैक

इसके अलावा इसमें आपको ईको परफॉर्मेंस अल्फा (SEP-α) इंजन, इंजन ऑटो स्टॉप और साइलेंट स्टार्टर सिस्टम आदि फीचर्स भी दिए गए हैं.

इस स्कूटर में Eco Performance Alpha इंजन तकनीक दी गई है, जो रेड लाइट पर ऑटोमेटिक स्कूटर बंद कर देगा. ऐसा करने से स्कूटर की फ्यूल इफिशिएंसी बढ़ जाती है.

इसके बाद जैसे ही राइटर थ्रॉटल को ऑन करते हैं, तो इंजन चालू हो जाएगा.

इस स्कूटर का इंजन 8.6ps की पावर और 10.0Nm का टॉर्क जेनरेट उत्पन्न करती है.

इस स्कूटर का वजन लगभग 111Kg है और इसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.5 लीटर तक का है.

इसके अलावा इसमें 12 इंच के रियर टायर व्हील भी दिए गए हैं, जो इसे स्पोर्टी लुक देती है.

नई तकनीकों के फीचर्स (Features of new technologies)

बर्गमैन स्ट्रीट ईएक्स (Burgman Street EX) में आपको ब्लूटूथ-इनेबल डिजिटल कंसोल जैसे भी कई फीचर्स दिए जाएंगे. इनकी मदद से आप स्क्रीन पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल्स, एसएमएस और व्हाट्सएप अलर्ट के साथ मिस्ड कॉल और एसएमएस अलर्ट आदि सुविधा दी जाएगी.

इन फीचर्स की मदद से आपको ओवर स्पीड वार्निंग, फोन बैटरी लेवल और लोकेशन तक पहुंचने तक का समय भी दिखाया जाएगा.

ऑल-न्यू बर्गमैन स्ट्रीट ईएक्स की कीमत

भारतीय बाजार में ऑल-न्यू बर्गमैन स्ट्रीट ईएक्स की कीमत लगभग 1,12,300 रुपए तक है. बता दें कि यह कीमत दिल्ली एक्स-शोरूम की है. विभिन्न राज्य में इसकी कीमत में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिलेगा. 

English Summary: Suzuki Motorcycle India Maruti's new scooter launched, features like phone-WhatsApp notifications Published on: 07 December 2022, 04:59 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News