1. Home
  2. ख़बरें

खुशखबरीः e-NAM Portal से जोड़ी जा रही तमाम अन्य सुविधाएं, किसानों को होगा और अधिक मुनाफा

E-NAM यानी इलेक्ट्रॉनिक-राष्ट्रीय कृषि बाजार देश के किसान भाइय़ों के लिए बेहद लाभकारी है. बता दें कि इस पोर्टल में अब कई तरह की नई सेवाओं को जोड़ा जाएगा. जैसे कि-  ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक, मौसम पूर्वानुमान  और फिनटेक आदि.

लोकेश निरवाल
इलेक्ट्रॉनिक-राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-NAM)
इलेक्ट्रॉनिक-राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-NAM)

देश के किसान अब एक ही जगह पर रहकर e-NAM यानि इलेक्ट्रॉनिक-राष्ट्रीय कृषि बाजार (National Agriculture Market) की सभी सुविधाओं का लाभ आसानी से उठा सकेंगे. हाल ही में यह ऐलान किया गया है कि इलेक्ट्रॉनिक-राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-NAM) से तमाम सुविधाओं को जोड़ा जाएगा. जिसमें निजी संस्थाओं के द्वारा दी जानी वाली सभी सेवाओं जैसे कि- ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक, मौसम पूर्वानुमान  और फिनटेक आदि सेवाओं पर काम जारी है.

आपको बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक-राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-NAM) में लगभग  1.75 करोड़ पंजीकृत किसान, FPO, व्यापारी, कमीशन एजेंट और अन्य हितधारक e-NAM  प्लेटफॉर्म के साथ इन सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक, स्मॉल फार्मर्स एग्री-बिजनेस कंसोर्टियम (SFAC) के एमडी नील कमल दरबारी ने इस संबंध में फाइनेंशियल एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि ई-नाम के माध्यम से किसान अपनी फसल के लिए बेहतर दाम देने वाले व्यापारी की खोज कर सकेंगे. जिससे उनको अधिक मुनाफा होगा. यहीं नहीं किसानों को इस प्लेटफॉर्म के द्वारा एंड-टू-एंड सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी.

क्या है e-NAM ? (What is e-NAM?)

इलेक्ट्रॉनिक-राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-NAM) एक अखिल भारतीय इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग पोर्टल है. जो किसान के लिए एक बेहतर राष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराता है. साथ ही यह पोर्टल किसानों को ऑनलाइन नेटवर्क से भी जोड़ता है. जिससे उन्हें अपने उत्पादकों के उचित दाम के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वह घर बैठे-बैठे अपने उत्पादकों का सही दाम लगाकर अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं.

आपको बता दें कि ई-नाम प्लेटफॉर्म (e-NAM Platform) को अप्रैल 2016 में लॉन्च किया गया था. जिसमें अबतक देश के 22 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की 1 हजार मंडियों को शामिल किया गया है. आंकड़ों के अनुसार इस पोर्टल पर लगभग 1.72 करोड़ किसान, 2050 एफपीओ, 2.13 लाख व्यापारी और 1 लाख कमीशन एजेंट ने पंजीकृत किया हैं. वर्तमान समय में यह पोर्ट लगभग 530 मंडिया किसानों को ऑनलाइन ट्रेडिंग की सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं. इस प्लेटफार्म में खाद्यान्न, तिलहन, मसाले, फल और सब्जियों का व्यवसाय किया जाता है.

E-NAM  Portal के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application Process for E-NAM Portal)

  • किसान भाइयों को इस पोर्टल का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. इसके लिए आपको सबसे पहले e-NAM की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपके समक्ष होम पेज खुलेगा और फिर आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करते ही आपको सामने e-NAM का रजिस्ट्रेशन फॉर्म (E-NAM Registration Form) खुल जाएगा.
  • इसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को विस्तार से भरना होगा और साथ ही जरूरी कागजात अपलोड करे.
  • फिर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है.

 

  • इसके बाद आपको एक टेंपरेरी बेस पर मेल आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा. जिसकी सहायता से आप KYC डॉक्युमेंट से आसानी से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
  • जैसे ही इस पोर्टल पर APMC के माध्यम से आपका KYC को अप्रूव मिल जाएगा. उसके बाद आप आपना कारोबार ऑनलाइन शुरू कर सकते हैं.

इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप की आधिकारिक वेबसाइड पर विजिट कर सकते हैं.

English Summary: e-NAM Portal, All other facilities being added to e-NAM portal, farmers will get more profit Published on: 12 February 2022, 03:52 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News