1. Home
  2. ख़बरें

Deep Sidhu Death: अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत, पढ़िए किसान आंदोलन से क्यों आए थे चर्चा में?

आपको बता दें कि पिछले साल 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा को लेकर भी उन्हें आरोपी बनाया गया था. इस केस‌ में दीप सिद्धू की गिरफ्तारी भी हुई थी. वहीं पंजाब चुनाव में सिद्धू अमरगढ़ से शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान का भी प्रचार कर रहे थे.

प्राची वत्स
पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू का निधन
पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू का निधन

पंजाब के मशहूर एक्टर और कृषि सुधार कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन के दौरान सुर्ख़ियों में रहने वाले दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई है. यह हादसा हरियाणा में कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP)​​​​​​ एक्सप्रेस-वे पर पिपली टोल नाके के पास हुआ.

दीप सिद्धू अपनी अमेरिकी महिला मित्र के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे, तभी सड़क हादसे में उनकी मौत हो गयी.आपको बता दें कि पिछले साल 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा को लेकर भी उन्हें आरोपी बनाया गया था. इस केस‌ में दीप सिद्धू की गिरफ्तारी भी हुई थी.वहीं पंजाब चुनाव में सिद्धू अमरगढ़ से शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान का भी प्रचार कर रहे थे.

कैसे हुई मौत?

पुलिस की शुरुआती जांच में यह पता चला है कि स्कॉर्पियो चलाते समय अचानक दीप सिद्धू को वहां खड़ा ट्राला दिखा, जिससे उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. इसका बाद उन्होंने जब गाड़ी घुमाने की कोशिश की, तो ट्राले से टक्करा कर गाड़ी ट्राले के पीछे जा घुसी. बता दें कि दीप सिद्धू खुद गाड़ी चला रहे थे, इसलिए उनकी हादसे के वक्त ही मौत हो गई.

महिला मित्र की भी हालत गंभीर!

जब दीप सिद्धू की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ, तब उनके साथ उनकी महिला दोस्त भी थी. महिला मित्र का नाम रीना है और वह अमेरिका की निवासी हैं और वह भारत घूमने आई थीं. बता दें कि रीना भी गाड़ी में मौजूद थी, लेकिन उन्हें ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आईं हैं. रीना को सोनीपत के खरखौंदा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कौन थे दीप सिद्धू क्या थी उनकी पहचान?

पंजाब के मुक्तसर जिले में अप्रैल 1984 में जन्मे दीप सिद्धू ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. मॉडलिंग में दिलचस्पी होने के कारण उन्होंने अपना करियर इस दिशा में बनाने का फैसला लिया. हालांकि दीप ने लॉ की भी पढ़ाई की थी. वह किंगफिशर मॉडल हंट के विजेता रहे. मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में मिस्टर पर्सनैलिटी का खिताब भी जीता. साल 2015 में उसकी पहली पंजाबी फिल्म 'रमता जोगी' रिलीज हुई थी. हालांकि दीप 2018 में आई फिल्म जोरा दास नंबरिया से मशहूर हुए, जिसमें उनका किरदार गैंगस्टर का था.

ये भी पढ़ें: डिस्को किंग! बप्पी लाहिड़ी की धुनों पर अब नहीं थिरक सकेंगे आपके कदम, 69 में हुआ निधन

फर्राटेदार अंग्रेजी की वजह से मिली लैम लाइट  

दीप सिद्ध् को किसान संगठनों के प्रमुख नेताओं ने दिल्ली बॉर्डर पर बोलने का मौका नहीं दिया. दीप सिद्धू सोशल मीडिया के जरिए ही इन किसान नेताओं के फैसलों पर सवाल उठाते रहे हैं. किसान आंदोलन के दौरान वे चर्चा में तब आए, जब एक पुलिस अधिकारी से अंग्रेजी में बहस कर रहे थे.

उनके इस वीडियो को बाद में फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, 'गरीब भूमिहीन किसान, जिनके लिए लोग रो रहे हैं.' जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया से लेकर अखबार और टीवी चैनल पर खूब सुर्खियाँ बटोरी थीं.

English Summary: Deep Siddhu,26 January incident accused Deep Sidhu died in a road accident Published on: 16 February 2022, 11:55 AM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News