1. Home
  2. ख़बरें

डिस्को किंग! बप्पी लाहिड़ी की धुनों पर अब नहीं थिरक सकेंगे आपके कदम, 69 में हुआ निधन

बप्पी लाहिड़ी ने 1970-80 के दशक के अंत में 'चलते चलते', 'डिस्को डांसर' और 'शराबी' जैसी कई फिल्मों में लोकप्रिय गाने दिए थे. उनका आखिरी बॉलीवुड गाना भंकस 2020 की फिल्म 'बागी 3' के लिए था. इसके अलावा इन्होंने राजनीति में भी अपना करियर बनाया था.

रुक्मणी चौरसिया
Bappi Lahiri Passed Away at 69
Bappi Lahiri Passed Away at 69

अपने संश्लेषित डिस्को बीट्स (Synthesized Disco Beats) के लिए जाने जाने वाले संगीतकार बप्पी लाहिड़ी (Music composer Bappi Lahiri) का कल (15 फरवरी) रात 69 वर्ष की आयु में मुंबई के एक अस्पताल में निधन (Died at the age of 69 in Mumbai) हो गया है.

बप्पी की मौत का कारण

बता दें कि वह एक महीने से अस्पताल में थे और कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे जिससे उनका इलाज चल रहा था. जिसके बाद Bappi Lahiri को एक महीने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.

लेकिन मंगलवार (15 फरवरी) को उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनके परिवार ने एक डॉक्टर को उनके घर आने के लिए बुलाया जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां क्रिटिकेयर अस्पताल के निदेशक डॉ दीपक नामजोशी (Dr. Deepak Namjoshi, Director, Criticare Hospital) ने उनकी आधी रात को मृत्यु हो होने की जानकारी दी.

बप्पी लाहिड़ी की बॉलीवुड में छाप (Bappi Lahiri's Mark in Bollywood)

भारतीय फिल्म संगीत में सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में से एक, बप्पी लाहिड़ी, 80 और 90 के दशक के बॉलीवुड में डिस्को सॉन्ग (Disco Songs in Bollywood of the 80s and 90s) के लिए प्रचलित थे. जिन्होंने डिस्को डांसर, डांस-डांस, चलते चलते और नमक हलाल जैसी फिल्मों के लिए सुपरहिट साउंडट्रैक की रचना की थी.

बंगाली सिनेमा की दुनिया में उनका व्यापक संगीत क्रेडिट भी था. उन्होंने अपनी कई रचनाएं गाईं, जिसमें "डिस्को डांसर" से "कोई यहा नाचे नाचे" और "प्यार बिना चैन कहा रे" शामिल हैं.

बप्पी का आखिरी बॉलीवुड गाना 2020 की फिल्म बाघी 3 के लिए "भंकस" था.

प्यार से बप्पी लाहिड़ी को बप्पी दा के नाम से जाना जाता था. यह हमेशा सोने की चेन और धूप के चश्मे के पहन के रखते थे जो इनका ट्रेडमार्क भी बन गया था.

राजनीति में भी था बप्पी का करियर (Bappi's career was also in politics)

आपकी जानकरी के लिए बता दें कि बप्पी लाहिड़ी का असली नाम आलोकेश (Bappi Lahiri's real name is Alokesh) है और इन्होंने एक राजनेता के रूप में भी अपना कैरियर बनाया था. यह 2014 में भाजपा में शामिल हो गए थे. जिसके बाद उसी वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में तृणमूल उम्मीदवार से हार गए थे.

बप्पी को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा कि "श्री बप्पी लाहिड़ी जी का संगीत सभी को समेटे हुए था, खूबसूरती से विविध भावनाओं को व्यक्त करता था. पीढ़ियों के लोग उनके कार्यों से संबंधित हो सकते हैं. उनका जीवंत स्वभाव सभी को याद रहेगा. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ॐ शांति".

बप्पी के निधन के बाद अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट कर कहा कि "महान गायक और संगीतकार, बप्पी लाहिड़ी जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनके निधन से भारतीय संगीत की दुनिया में एक बड़ा खालीपन आ गया है. बप्पी दा को उनके बहुमुखी गायन और जीवंत स्वभाव के लिए याद किया जाएगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ॐ शांति".

English Summary: disco dancer bappi lahiri music composer singer dies in mumbai hospital at 69 Published on: 16 February 2022, 11:29 AM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News