1. Home
  2. ख़बरें

Covid-19 Update: दिल्ली और अन्य राज्यों में बढ़ रहे कोविड के मामले, जानिए लेटेस्ट अपडेट

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोविड लेटेस्ट अपडेट देते हुए कहा कि राजधानी में कोविड के मामलों में बढ़त देखी जा रही है. ऐसे में दिल्ली की जनता घबराए न इसलिए सत्येंद्र जैन ने कहा, लोगों पर इस बीमारी का खतरा ज्यादा नहीं है.

प्राची वत्स
Covid-19 Update
Covid-19 Update

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोविड के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोविड लेटेस्ट अपडेट देते हुए कहा कि राजधानी में कोविड के मामलों में बढ़त देखी जा रही है.

ऐसे में दिल्ली की जनता घबराए न इसलिए सत्येंद्र जैन ने कहा, लोगों पर इस बीमारी का खतरा ज्यादा नहीं है, अस्पताल में भी इससे ग्रसित मरीजों की संख्या कम देखी गयी है.वहीँ बीते 24 घंटों में भारत में कुल 3,303 कोविड मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही एक बुरी खबर यह है कि 19 लोगों की मृत्यु भी दर्ज की गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, एक दिन की बढ़त के बाद भारत में कोविड के कुल मामले 4,30,68,799 पहुँच गये हैं.  

वहीँ दिल्ली में आज कोविड के नये 1367 मामले दर्ज किये गये हैं. दिल्ली में एक्टिव कोविड केस (Active Covid Cases in Delhi) की संख्या इस वक़्त 5000 है, जो कुल मामलों का लगभग 58.61 प्रतिशत है. दिल्ली के बाद महाराष्ट्र में 186 कोविड मामले सामने आए हैं.  

ये भी पढ़ें: Bird Flu Latest News: बर्ड फ्लू का आया न्य स्ट्रेन, इंसानों को भी खतरा!

बीते कुछ दिनों में राजधानी दिल्ली में कोविड के मामलों में वृद्धि पाई गयी है. जिसको मद्देनजर रखते हुए एक बार फिर दिल्ली सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है, तो वहीं जो इसका उलंघन करता पाया जाएगा ,उसे 500 रुपए का जुर्माना भरना होगा. केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार इस प्रयास में है कि कैसे Covid-19 के बढ़ते मामलों को जल्द से जल्द रोका जाए.

ऐसे में यह जनता की जिम्मेदारी है कि वह सरकार द्वारा लागू किये गये नियमों का पालन करें और खुद को साथ ही दूसरों को भी इस खतरनाक बीमारी से बचाएं.

English Summary: Covid Update, 3,303 Covid cases registered in India in the last 24 hours, Click to know the latest update Published on: 28 April 2022, 04:53 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News