1. Home
  2. ख़बरें

Bird Flu Latest News: बर्ड फ्लू का आया न्य स्ट्रेन, इंसानों को भी खतरा!

मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2002 में H3N8 वायरस का मामला सबसे पहली बार उत्तरी अमेरिकी में देखा गया था. चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, मनुष्य में इस संक्रमण के फैलने का खतरा अभी कम है.

प्राची वत्स

चीन में एक बार फिर जानलेवा वायरस का खतरा मंडराता नजर आ रहा है. चीन में एक बार फिर बर्ड फ्लू (Bird Flu) के H3N8 स्ट्रेन का मामला दर्ज किया गया है. चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, मनुष्य में इस संक्रमण के फैलने का खतरा अभी कम है.

हालांकि, इसका खतरा पक्षियों पर अधिकतर मुर्गियों पर देखा गय़ा है. ऐसे में यह खबर पोल्ट्री फार्म के मालिकों के लिए घातक साबित हो सकती है.   

2002 में दर्ज किया गया था पहला मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2002 में H3N8 वायरस का मामला सबसे पहली बार उत्तरी अमेरिकी में देखा गया था. इस वायरस ने अपने चपेट में घोड़े, कुत्ते और सील को संक्रमित किया था, लेकिन इंसानों में इस संक्रमण का खतरा अब तक नहीं पाया गया था.

बुखार के बाद लड़के का हुआ था टेस्ट

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, मध्य हेनान (central henan province) में रहने वाले एक लड़के को जिसकी आयु 4 वर्ष की थी. उसे हाल ही में बुखार और H3N8 के अन्य लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद में लड़के का टेस्ट भी कराया गया था.

रिपोर्ट में वह लड़का इस वायरस से पॉजिटिव पाया गया था. आयोग ने अतिरिक्त जानकारी रिपोर्ट में दर्ज किया और आयोग के दिए गये बयान के मुताबिक, लड़के का परिवार मुर्गी पालन का रोजगार और जंगली बत्तखों की आबादी रहता हुआ पाया गया. ऐसे में आयोग का कहना है कि इस बिमारी का खतरा लोगों में बढ़ सकता है.

क्यों फैल रहा संक्रमण का खतरा

आयोग के मुताबिक, लड़का का सीधा संबंध पक्षियों के साथ था, इसलिए वह संक्रमण के चपेट में आया. आयोग के मुताबिक, लड़के का मामला एकतरफा क्रॉस-प्रजाति संक्रमण से है और इसके लोगों के बीच संक्रमण फैलने का खतरा कम है.

ये भी पढ़ें: बायोफोर्टिफाइड, प्राकृतिक खेती एवं मोटे अनाज की खेती पर किसान दें ध्यान- नरेन्द्र सिंह तोमर

मुर्गी पालन का रोजगार कर रहे लोगों को है फ्लू का खतरा

एवियन इन्फ्लूएंजा संक्रमण का खतरा ख़ास तौर पर मुर्गी और जंगली पक्षियों में देखा गया है. आयोग के तरफ से यह भी स्पष्ट किया गया है कि इससे मनुष्यों को संक्रमित होने का खतरा बहुत कम है. अक्सर यह देखा गया है कि जंगली पक्षी ख़ास कर मुर्गियों में फ्लू का खतरा मंडराता रहता है.

ऐसे में मुर्गी पालकों के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण होता है. लागत के हिसाब से मुनाफा तक नहीं निकल पाता और नुकसान अलग उठाना पड़ता है.

English Summary: Bird Flu, China Bird Flu, New strain of bird flu found, humans also at risk! Published on: 28 April 2022, 09:58 AM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News