1. Home
  2. ख़बरें

इफको के नए अध्यक्ष बने दिलीप संघाणी, उपाध्यक्ष के रूप में बलवीर सिंह का किया गया चुनाव

दो महीने की व्यापक, पारदर्शी और विवेकपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के बाद इफको के निदेशक मंडल का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. चुनावों में देश भर की 36000 से अधिक सदस्य समितियों के सहकारों की भागीदारी रही.

KJ Staff
इफको के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
इफको के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

इफको ने अपने निदेशक मंडल के लिए 15वीं प्रतिनिधि महासभा के चुनाव आयोजित किये, जिसमें इफको सदन, नई दिल्ली में 36000 से अधिक सहकारी समितियों के सदस्यों की सहभागिता रही. मार्च के महीने में शुरू की गई एक व्यापक कवायद में दिलीप संघाणी इफको के अध्यक्ष और बलवीर सिंह उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए. निदेशक मंडल ने सदैव सहकारी मूल्यों और सिद्धांतों को महत्व देते हुए देश भर में सहकारी क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में भरोसा जताया है.

निदेशकों के 21 पद के लिए 9 मई 2024 को इफको कारर्पोरेट कार्यालय, नई दिल्ली में आयोजित चुनावों में जगदीप सिंह नकई,  उमेश त्रिपाठी, प्रह्लाद सिंह, बलवीर सिंह,  रामनिवास गढ़वाल, जयेशभाई वी रदाड़िया, ऋषिराज सिंह सिसोदिया, विवेक बिपिनदादा कोल्हे, सिमाचल पाढ़ी, के श्रीनिवास गौड़ा, एस शक्तिकवेल, प्रेम चंद्र मुंशी, डॉ. वर्षा एल कस्तूरकर, दिलीप संघाणी, सुधांश पंत,  आलोक कुमार सिंह, जे. गणेशन, एम.एन. राजेंद्र कुमार, पी.पी. नागी रेड्डी, बाल्मिकी त्रिपाठी और मारा गंगा रेड्डी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र से निदेशक मंडल के सदस्य चुने गए.

चुनाव पोर्टल के लॉन्च के साथ इस चुनावी यात्रा की शुरुआत हुई. चुनावों में सभी सदस्यों की निष्पक्ष, समान और पारदर्शी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ है. अपनी 36000 से अधिक सदस्य सहकारी समितियों के साथ, इफको ने आम सभा सहित प्रतिनिधि महासभा के सदस्यों को चुनने का महत्वपूर्ण कार्य किया. यह जटिल प्रक्रिया दो महीने तक चली, जो इफको की पहुंच और संचालन की व्यापकता को दर्शाता है. इस नई चुनाव प्रणाली की शुरुआत मील का पत्थर साबित हुई, जिसने आवेदन जमा करने या नामांकन दाखिल करने के लिए दिल्ली में व्यक्तिगत उपस्थिति की आवश्यकता को समाप्त कर दिया. यह व्यवस्थित दृष्टिकोण सभी सदस्य समितियों के लिए उनकी भौगोलिक स्थिति की परवाह किए बगैर समावेशिता और पहुंच के प्रति इफको की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें: STIHL कंपनी ने हरियाणा में कृषि जागरण की 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' के साथ की साझेदारी

इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हुए. उन्होंने अध्यक्ष दिलीप संघाणी, उपाध्यक्ष बलवीर सिंह और निदेशक मंडल के सभी सदस्यों को समिति में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए बधाई दी. उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता हेतु सभी सहकारी समितियों और मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया.

English Summary: Cooperative Societies Election Portal Dileep Sanghani elected as the Chairman of IFFCO Balvir Singh as the Vice-Chairman of IFFCO Published on: 10 May 2024, 03:55 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News