1. Home
  2. ख़बरें

No CNG Sale: 10 अगस्त को दिल्ली में नहीं मिलेगी CNG, पढ़ें पूरी खबर

अगस्त महीने में CNG से चलने वाले वाहनों के लिए एक बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है. आइए इसके जानते हैं इसके पीछे की वजह...

लोकेश निरवाल
No CNG Sale
No CNG Sale

जैसे कि आप सब लोग जानते हैं  कि जुलाई का महीना खत्म हो गया है और अगस्त का महीना कल से शुरू हो जाएगा. लेकिन अगस्त महीने के शुरुआती दिनों में ही दिल्ली में सीएनजी से चलने वाले वाहनों के लिए एक मुश्किल की घड़ी आने वाली है.

दरअसल, आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने 10 अगस्त को सीएनजी को लेकर हड़ताल का ऐलान किया है, जिसके चलते दिल्ली में इस दिन सीएनजी की हड़ताल रहेगी.   

क्यों है दिल्ली में हड़ताल? (Why is there a strike in Delhi?)

बताया जा रहा है कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के बीच बिजली शुल्क की भरपाई को लेकर सही से बातचीत नहीं होने के कारण पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने दिल्ली में CNG की बिक्री को एक दिन पूरा बंद करने का फैसला लिया है. बता दें कि IGL वास्तविक रीइंबर्समेंट पेमेंट की भरपाई करने के लिए पेट्रोल डीलर्स की मांग थी, लेकिन उनकी इस मांग को पूरा नहीं किया गया, जिसके कारण डीलर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा. इसी कारण उन्होंने मजबूरन 10 अगस्त के दिन सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे तक एसोसिएशन के अंदर आने वाले सभी CNG पंप पर बिक्री बंद करना का ऐलान किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मार्च 2022 में आईजीएल की बैठक में डीलर्स को भरोसा दिलाया गया था कि महीने भर के भीतर ही उनके द्वारा बताए गए मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा. लेकिन कई महीने बीत गए अब तक कोई समाधान नहीं निकला है.

No CNG Sale का ऐलान (Announcement of No CNG Sale)

मिली जानकारी के मुताबिक, IGL वाहनों में CNG भरते समय होने वाली बिजली के शुल्क को रीइंबर्स नहीं हो पा रही है. इसलिए डीलर्स एसोसिएशन ने मांग की थी कि अगस्त 2019 से बकाया बिजली चार्ज का भुगतान तय रेट पर किया जाए. ये ही नहीं इसे हर तीन महीने में बदला जाए. इन सब मांगों का पूरा नहीं होने के कारण एसोसिएशन ने No CNG Sale के नारे के साथ हड़ताल शुरू करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें: CNG पंप खोलकर सालभर में कमाएं बेहतर मुनाफा, जानिए इसको खोलने की प्रक्रिया

CNG की कीमत (CNG price)

वर्तमान समय में CNG की कीमत दिल्ली में 75.61 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में मई महीने से सीएनजी की कीमत में स्थिरता बनी हुई है. पिछली बार मई महीने में इसकी कीमत में 2 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई थी.

English Summary: CNG will not be available in Delhi on August 10 Published on: 31 July 2022, 05:10 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News