1. Home
  2. ख़बरें

लम्पी रोग से निपटने को लेकर केंद्र सरकार संवेदनशील, राज्य सरकार जल्द रिपोर्ट बनाकर भेजें: कैलाश चौधरी

गोवंश में फैल रही लम्पी स्किन बीमारी को नियंत्रित करने को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं अधिकारियों के साथ केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी जोधपुर में आयोजित बैठक में सम्मिलित हुए.

रुक्मणी चौरसिया
Lumpy Skin Disease in Cattle
Lumpy Skin Disease in Cattle

देश में अब महामारी सिर्फ लोगों तक ही सिमित नहीं है बल्कि अब यह मवेशियों पर भी अटैक कर रही है. ऐसा ही एक रोग लम्पी स्किन डिजीज है जिससे गौवंश को बेहद आहत पहुंच रहा है.

इसी संदर्भ में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी गौवंश में फैल रही लम्पी स्किन रोग की रोकथाम एवं गायों के बचाव के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत संग अन्य अधिकारियों के साथ जोधपुर में आयोजित बैठक में सम्मिलित हुए.

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार राज्य में किसी भी आपदा से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए राज्यों को स्टेट डिजास्टर रेस्पोंस फंड (SDRF) में अपने 75% हिस्से के रूप में मदद करती है.

राजस्थान सरकार आपदा की रिपोर्ट तैयार करें एवं उनकी क्षतिपूर्ति के लिए इस फंड का उपयोग करें. कैलाश चौधरी ने कहा कि अगर यह फंड कम रहता है तो राज्य सरकार नेशनल डिजास्टर रेस्पोंस फंड (NDRF) में से राशि आवंटित करने के लिए प्रस्ताव भेजेकेंद्र सरकार आमजन व किसान हित में राज्य सरकार की आगे भी मदद करेगी.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि गाय हमारी आस्था का विषय है एवं हम सभी के लिए पूज्य है. गाय का हमारे भौतिक व आध्यात्मिक जीवन में विशेष महत्व है. मैं विश्वास दिलाता हूँ कि केन्द्र की मोदी सरकार गायों में फैली बीमारी के रोकथाम को लेकर संवेदनशील है. विभिन्न स्तरों पर बैठकें आयोजित कर इस रोग से निजात पाने हेतु प्रयास किया जा रहा है.

केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला ने भी हाल ही में जयपुर में इस मुद्दे पर राज्य के कृषि एवं पशुपालन मंत्री तथा अधिकारियों के साथ बैठक ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

कैलाश चौधरी ने कहा कि गोवंश में लम्पी स्किन बीमारी के बारे में संसदीय क्षेत्र के किसानों और पशुपालकों की ओर से जानकारी मिलते ही सर्वप्रथम मैंने आईसीएआर के अंतर्गत आने वाले पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के पशु वैज्ञानिकों की टीम को दिल्ली से इस बीमारी के सर्वे एवं अनुसंधान को लेकर पश्चिमी राजस्थान में भेजा थाइस टीम ने अपने स्तर पर पशुपालकों के काफी मदद भी की तथा इस बीमारी के बारे में विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध करवाई है.

English Summary: Central government sensitive about dealing with lumpi disease, state government should send report soon: Kailash Chaudhary Published on: 07 August 2022, 05:25 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News