1. Home
  2. ख़बरें

Ration Card New Rule: राशन कार्ड में इस नई सुविधा का उठाएं पूरा लाभ, सरकार ने रातों-रात किया बदलाव

राशन कार्ड को लेकर केंद्र सरकार ने 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नई सुविधा देने का ऐलान किया है, दरअसल अब प्रत्येक व्यक्ति साझा रजिस्ट्रेशन सुविधा का लाभ उठा सकेगा.

रुक्मणी चौरसिया
Ration Card New Rule 2022
Ration Card New Rule 2022

गरीबों का पेट भरने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है जिसमें से एक राशन योजना भी है. इस योजना के तहत लाभार्थी को राशन कार्ड मुहैया करवाया जाता है जिसको दिखाकर वह राशन प्राप्त करने में सक्षम होते हैं. ऐसे में इस कार्ड को लेकर सरकार ने एक नई सुविधा प्रारंभ की है.   

हर घर राशन सुविधा (Ration facility for every household)

दरअसलकेंद्र ने 11 राज्यों सहित केंद्र शासित प्रदेशों में राशन कार्ड के लिए एक साझा रजिस्ट्रेशन सुविधा प्रदान की है यानी अब सब कुछ वेब माध्यम से होगा. इस सुविधा से देश के करोड़ों लोगों को लाभ मिल सकेगा और कोई भी भूखा नहीं सो सकेगा.  

राशन कार्ड के लिए कौन है पात्र (Who is eligible for ration card)

जानकारी के मुताबिकइस सुविधा का मकसद गरीबोंबेघरप्रवासियों जैसे तमाम लाभार्थियों को राशन कार्ड में आवेदन करने की आसान सुविधा प्रदान करनी है ताकि उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी ना झेलनी पड़े.

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के मुताबिक इस योजना का लाभ करीब 81 करोड़ लोगों को मिल रहा है. वहींफिलहाल में इस अधिनियम के तहत करीब 79 करोड़ व्यक्तियों को राशन दिया गया है.

माई राशनमाई राइट (My Ration, My Right)

कुछ ख़बरों के मुताबिकखाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने बताया कि 'माई राशन माई राइटका मकसद सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जल्द से जल्द लाभार्थियों की पहचान कर इन लोगों को समय से राशन कार्ड देना है ताकि लोगों की मदद हो सके.

इन्होंने आगे कहा कि बीते करीब 8 सालों में लगभग 19 करोड़ लोग इस योजना से जुड़े लेकिन लमसम 5 करोड़ राशन कार्ड धारकों ने किसी कारणवर्ष इसको रद्द कर दिया.   

नए राशन कार्ड (New ration card)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एलिजिबल लोगों को एक नए कार्ड प्रदान किए जाते हैं.

इसके अतिरिक्तसचिव का यह कहना है कि शुरुआती चरण में यह वेब आधारित नई सुविधा निम्नलिखित सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलाई जाएगी. और फिर अगस्त महीने के अंत में इसको सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रारंभ हो जाएगी.

कौन है वो 11 राज्य (11 states)

इन 11 राज्यों में गोवा, महाराष्ट्र, मणिपुर, त्रिपुरा, मिज़ोरम, मेघालय, असम, लक्षद्वीप, नागालैंड, उत्तराखंड और पंजाब शामिल हैं.

English Summary: Ration Card New Rule: Take full advantage of this new facility in ration card, the government made changes overnight Published on: 07 August 2022, 05:16 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News