1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Ration Name List: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) की नई सूची में चेक करें अपना नाम, वरना नहीं मिलेगा राशन

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) की नई सूची में आज ही अपना नाम चेक करें. किसी कारणवश आपका नाम सूची से हट गया है, तो आपको राशन की दूकान से राशन मिलना बंद हो जाएगा. जाने कैसे चेक करे नई सूची में अपना नाम...

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Ration Name List
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA)

देश के निर्धन व्यक्तियों और खाद्य असुरक्षित जनता की दशा सुधारने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) को बनाया है. इस अधिनियम के द्वारा पात्र परिवार के व्यक्तियों को प्रतिमाह चावल, गेहूं और मोटा अनाज आदि राशन की दुकान से कम कीमतों पर उपलब्ध करवाता है. 

आपको बता दें कि, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) का लाभ वहीं व्यक्ति उठा सकते हैं, जिनका नाम एनएफएसए की पात्रता सूची में शामिल है. इन लोगों को राशन के साथ अन्य कई लाभ भी प्राप्त होते हैं. अगर आप भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (National Food Security Act) के तहत लाभ उठाना चाहते हैं, तो एनएफएसए की पात्रता सूची में आपका नाम होना चाहिए.

अगर आप राशन कार्ड धारक हैं, तो नई पात्रता सूची में अपना नाम जरूर चेक करें. किसी कारणवश आपका नाम सूची से हट गया है, तो आपको राशन की दुकान से राशन मिलना बंद हो जाएगा. इसलिए जितना जल्दी हो सके नई पात्रता सूची में अपना नाम चेक कर ले. ताकि समय रहते आप फिर से पात्रता की सूची में अपने नाम को शामिल करवा सके. 

ऐसे चेक करें अपना नाम (Check your name like this)

  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) में अपना नाम चेक करने के लिए आपको सर्वप्रथम NFSA की ऑफिसियल वेबसाइट nfsa.gov.in पर जाना होगा.

  • इसके बाद आपको साइट के होम पेज पर Ration Card Details On State Portals के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • फिर आपके समक्ष भारत के सभी राज्यों के नाम दिखाई देंगे. जहां आपको अपने राज्य का नाम दर्ज करना होगा.

ये भी पढ़े : Ration से जुड़ी बड़ी खुशखबरी, इस महीने 3 बार मुफ्त राशन

  • इसके बाद आपके सामने खाद्य विभाग की स्टेट पोर्टल खुल जायेगा. जिसमें आपको आपके राज्य के सभी जिले दिखाई देंगे. इसमें आपको अपने जिले को चुनना होगा.

  • इसके बाद एरिया या ब्लॉक को सेलेक्ट करना होगा. जिसमें आपके जिले की सभी राशन दुकान के नाम दिखाई देंगे.

  • फिर इसमें आपको अपनी राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करना होगा.

  • जैसे ही आप दुकान का नाम सेलेक्ट करेंगे. आपके समक्ष राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की नई पात्रता सूची खुल जाएगी.

  • इस तरह से आप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) में अपना नाम देख सकते हैं.

English Summary: Check your name in the new list of National Food Security Act (NFSA), otherwise you will not get ration Published on: 15 May 2022, 06:02 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News