1. Home
  2. ख़बरें

Litchi: बिहार की लीची पर मौसम की मार, महानगरों तक हवाई जहाज से पहुंचाने की तैयारी

भारत में जब भी रसीली शाही लीची की बात की जाती हैं, तब मुजफ्फरपुर की लीची का जिक्र होना लाज़मी है. मुजफ्फरपुर की लीची ना सिर्फ हमारे देश में बल्कि दुनियाभर में मशहूर है. लेकिन इस बार इसपर मौसम की मार पड़ रही हैं.

अनामिका प्रीतम
Bihar famous litchi
Bihar famous litchi

भारत के बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले की लीची के बारे में भला कौन नहीं जानता. यहां से हर साल हजारों टन लीची विदेशों तक भेजी जाती है. यहां तक की भारत व दूसरे देशों के प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक मुजफ्फरपुर की लीची का स्वाद चखते हैं. लेकिन चल रही खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस बार लीची पर मौसम की मार पड़ सकती है.

क्या लीची के लिए बारिश बनेगी आफत?

आमतौर पर पेड़ों से लीची को मई महीने में उतार दिया जाता है यानी लीची की तुड़ाई इसी महीने तक खत्म कर दी जाती है. लेकिन इस बार मुजफ्फरपुर में 15 मई के बाद से लीची की तुड़ाई का काम चल रहा है, जिसके बाद बीते रविवार यानी की 22 मई तक बस 40 प्रतिशत ही लीची की तुड़ाई हो सकी है. ऐसे में देखा जाएं तो अभी भी पेड़ों पर 60 प्रतिशत शाही लीची का फल लगा हुआ है. अब किसानों को चिंता सता रही है कि अगर इस दौरान बारिश हो गई तो फिर पेड़ों पर लगे लीची के फलों को भारी नुकसान होगा. किसानों का कहना है कि तेज बारिश से जहां लीची के फल फटने लगेंगे तो वही इसके साथ कीड़े लगने की संभावना भी बढ़ जायेगी.

लीची हवाई जहाज से पहुंचेगी विदेशों तक

अब बस बिहार के लोग ही नहीं बल्कि मुजफ्फरपुर की रसभरी शाही लीची का स्वाद विदेशों के लोग भी चखेंगे. जी हां... इस बार बिहार की लीची को 20 मई से ही हवाई जहाज से महानगरों तक पहुंचाने का काम किया जाने लगा हैं. बता दें कि बिहार लीची उत्पादक संघ से एयर कंपनी ने करार किया है, जिसके माध्यम से दरभंगा एयरपोर्ट से होकर बिहार की लीची दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद समेत कई महानगरों तक पहुंचाई जायेगी.

ये भी पढ़ें:लीची की खेती करने का तरीका और लाभ

स्पाइसजेट कंपनी के करार के अनुसार, इन महानगरों में हर रोज 40 रुपये प्रति किलो भाड़ा के हिसाब से छह टन लीची भेजी जायेगी. ऐसे में किसान 16 जून तक हवाई जहाज से अपनी लीची को दूसरे महानगरों तक पहुंचा पायेंगे.

किसानों को होगा डबल मुनाफा

बिहार लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद के मुताबिक, हवाई जहाज से लीची भेजने से किसानों और व्यवसायियों को फायदा होने की उम्मीद है. हवाई जहाज से लीची पहुंचाने को लेकर उन्होंने कहा कि इससे लीची एक दिन में ही दूसरे जगहों तक पहुंच जायेंगी, जिससे लीची ताजा रहेगी. ऐसे में बाजार में इसके दाम ज्यादा मिलेंगे, पहले ट्रेन या ट्रक से लीची पहुंचाने पर इसके खराब होने की संभावना ज्यादा रहती थी. किसानों का भी कहना है कि उनकी लीची के दाम उनके जिले से ज्यादा दूसरे राज्यों में मिलते हैं.

English Summary: Bihar-Litchi-export Published on: 24 May 2022, 05:47 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News