1. Home
  2. ख़बरें

बड़ी खबर! किसानों को लगा झटका, दाल की कीमतों में हुई 3% की गिरावट

उपभोक्ता मामलों के विभाग (डीओसीए) के आंकड़ों के अनुसार मूंग की दाल की कीमतों में 3.86 फीसदी की गिरावट आई है. किसानों को हो रहा नुकसान.

स्वाति राव
दाल की कीमतों में हुई भारी गिरावट
दाल की कीमतों में हुई भारी गिरावट

किसानों के लिए अहम खबर है. केंद्र सरकार द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों मूंग की दाल (Bean lentil) की कीमतों में भारी गिरावट आई है. जो किसानों के लिए नुकसान दायक साबित हो सकती है.

घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा (Boost Domestic Supply ) देने और दरों को स्थिर करने के लिए भारत सरकार की तरफ से उठाये गए कदमों की वजह से पिछले एक साल में मूंग दाल के थोक मूल्य में गिरावट दर्ज हुई है.

उपभोक्ता मामलों के विभाग (डीओसीए) के आंकड़ों के अनुसार मिली जानकारी से पता चला है  कि मूंग की दाल की कीमतों में 3.86 फीसदी यानि 3% की गिरावट आई है. बता दें साल 28 फरवरी 2021 को मूंग की दाल की कीमत 106.47 रुपये प्रति किलोग्राम थी,  वहीँ इस साल 28 फरवरी 2022 को दाल के दाम 102.36 रुपए प्रति किलोग्राम है.

इन दालों को मुक्त श्रेणी में आयात की अनुमति (These Pulses Are Allowed To Be Imported In The Free Category)

दालों की उपलब्धता में सुधार और कीमतों को स्थिर रखने के लिए भारत सरकार ने 15 मई, 2021 से लेकर 31 अक्टूबर, 2021 तक 'मुफ्त श्रेणी' के तहत अरहर, उड़द और मूंग के आयात की अनुमति दी थी. फिर बाद में अरहर और उड़द के आयात के संबंध में मुफ्त व्यवस्था को 31 मार्च, 2022 तक बढ़ा दिया गया है.

इसे पढ़ें - अरहर की IPA-203 किस्म प्रति हेक्टेयर देगी 18 से 20 क्विंटल पैदावार, बुवाई से पहले किसान इन बातों का रखें ख्याल

भारत सरकार की तरफ से दाल मीलों को जरुरी सलाह (Important Advice From Government Of India To Pulses)

वहीं भारत सरकार (Indian Government) की तरफ से मई 2021 में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कीमतों की निगरानी रखने के लिए और आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत मिल मालिकों, आयातकों और व्यापारियों द्वारा रखे गए दालों के स्टॉक का खुलासा सुनिश्चित करने के लिए सलाह जारी की गई थी.

English Summary: Big News! 3% Fall in the Prices of Pulses Published on: 01 March 2022, 05:18 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News