1. Home
  2. ख़बरें

प्रोग्रेसिव एग्री लीडरशिप समिट 2021 में सर्वश्रेष्ठ प्रगतिशील किसानों को किया गया सम्मान

प्रोग्रेसिव एग्री लीडरशिप समिट 2021 का आयोजन 18 दिसंबर, 2021 को परमार यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री, सोलन, हिमाचल प्रदेश में किया गया था. इस दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया, जिनकी सूची इस प्रकार है.

स्वाति राव
Agriculture
Agriculture

प्रोग्रेसिव एग्री लीडरशिप समिट 2021 का आयोजन 18 दिसंबर, 2021 को परमार यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री, सोलन, हिमाचल प्रदेश में किया गया था. इस दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया, जिनकी सूची इस प्रकार है.  

Sh. ANUPAL CHAUHAN, HP

Address: SCO-15 Parala Mandi Sainj Dheog Distt. Shimla Himachal Pradesh

  1. 9816148241

श्री अनुपल चौहान हिमाचल के शिमला शहर के रहने वाले हैं. इन्होंने 2001 में इसकी शुरूआत की थी और वर्तमान में इनका 100 करोड़ का कारोबार है. सेब और अन्य फलों का हिमाचल प्रदेश के अन्य भागों में व्यापार करते हैं.  श्री अनुपल को 5 बार हिमाचल अचीवर्स 2021 और कृषि पुरस्कार व किसान रतन मिल चुका है.

JAIPAL TANWAR

 R/o AASAN KHURD ,

 PANIPAT Address:

 AASAN KHURD , District –PANIPAT, HARYANA

  1. 9050708388

डॉ. जयपाल तंवर हरियाणा के पानीपत शहर के रहने वाले है. इन्होंने अपनी खेती की शुरूआत प्रोफेसर की नौकरी छोड़ते हुए 2014 में एक एकड़ से की थी. वर्तमान में यह 25 एकड़ से अधिक भूमि में ग्रीन हाउस, पोली हाउस व नैटहाउस में खेती सफलतापूर्वक कर रहे है. जो प्रदेश के किसानों की प्ररेणा का स्त्रोत बने हुए है. इन्हे बेस्ट प्रगतिशील अवॉर्ड से 2020 में सम्मानित किया गया था.

Sh. JASWANT SINGH TIWANA

 PUNJAB Address:

TIWANA BEE FARM G.T ROAD DORAHA

  1. 9814032440

इन्हें बेस्ट Bee Keeper Of The Year का Award दिया गया है. डॉ. जसवन्त सिंह तिवाना, पंजाब के लुधियाना शहर के रहने वाले है. इन्होंने 1983 में मधुमक्खी पालन की शुरूआत गत्तों से की थी. वर्तमान में यह मधुमक्खी पालन के बॉक्स, शहद निकालने की मशीन तथा शहद का निर्यात कर रहे हैं. इन्हें साल 2014 में भी मधुमक्खपी व्यवसाय में पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इसका सालाना टर्नओवर लगभग 2 करोड़ है.

JAGDEEP SINGH

PUNJAB Address

ASSAL FIROZPUR PUNJAB, M. 9417362770

इन्हें Modern Dairy Farm से सम्मानित किया गया है. श्री जगदीप सिंह, पंजाब के फिरोजपुर शहर के रहने वाले है. इन्होंने अपनी डेयरी की शुरूआत 2001 में 2 पशुओं से की थी. वर्तमान में इनके पास 340 से अधिक पशु है. इन्हें साल 2013 में गाय पालन के लिए स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया था

  1. NAVAL GARG

BARNALA, PUNJAB Address: LONGOWAL ROAD BADBAR DIST BARNALA

  1. 9779010024

इन्हें बेस्ट Poultry farm of the year से सम्मानित किया गया. श्री नवन गर्ग बरनाला के लोंगेवाल शहर के रहने वाले है. इन्होने 2014 में 25 हजार पक्षियों के साथ अपना व्यवसाय शुरू किया था. वर्तमान में इनके पास एक लाख 30 हजार पक्षी हैं. इसका सालाना टर्नओवर लगभग 10 करोड़ है.

Sh. AMIT KUMAR SHARMA

UTTARKHAND Address

VILL.KOTWAL ALAMPUR,JABREDA RUDKI, UTTRAKHAND

  1. 9219615512

इन्हें बेस्ट Mushroom Grower of the year से सम्मानित किया गया. श्री अमित कुमार शर्मा, उत्तराखण्ड के रूड़की शहर के रहने वाले है. इन्होंने साल 2007 में मशरूम की खेती की शुरूआत की. वर्तमान में यह प्रति वर्ष 1000 टन मशरूम का उत्पादन कर रहे हैं. इसका सालाना टर्नओवर लगभग 10 करोड़ है.

GRAM PANCHAYAT MANAULI

Address: VILL .Manouli, Distt.Sonipat Haryana,

  1. 9813486154

इन्हें Excellence Horticulture village ऑवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह हरियाणा के सोनीपत शहर में रहते हैं. इस गांव के किसानों ने इजरायली तकनीकी जैसे नैट हाउस, पॉली हाउस, मलचींग तथा सुशम सिचांई को अपनाते हुए आय में 15 से 20 लाख प्रति एकड़ सालाना बढोतरी की है. इस गांव में लगभग 100 एकड़ में संरक्षित खेती, 2000 एकड़ में स्वीट कोर्न तथा बेबी कोर्न की फसल की जा रही है.

  1. GOBINDER SINGH, LUDHIANA, PUNJAB

इन्हें Emerging Bee Keeper of the Year से सम्मानित किया गया है. श्री गोबिन्द्र सिंह, पंजाब के लुधियाना शहर के रहने वाले है. इन्होंने 2003 में 124 बॉक्स से मधुमक्खी पालन की शुरूआत से की थी. वर्तमान में इनके पास 1100 से अधिक मधुमक्खी पालन के बॉक्स है. इन्हें 2015 में पंजाब सरकार द्वारा मधुमक्खी मोम निर्यात के लिए सम्मानित किया गया.

  1. VIPIN KUMAR

Address: VILL .Magru, Distt.Kangda Himachal

इन्हें Emerging Progressive Farmer से सम्मानित किया गया है. श्री विपिन कुमार हिमाचल प्रदेश के जिला कांगडा के रहने वाले हैं. नौकरी न मिलने के कारण वर्ष 2010 में अपने खुद के रोजगार को अपनाते हुए औषधी एवं सुगंधित खेती की शुरूआत की. इसमें अपार सफलता मिलने के बाद वह 15 एकड़ में खेती कर रहे हैं और 12 लाख सालाना आय अर्जित कर रहे है. यह बेरोजगार युवकों के लिए प्ररेणा का स्त्रोत बन गए हैं.

  1. SURESH KUMAR

Address: VILL . Kalyanpu, Shimla

इन्हें Emerging Progressive Farmer से सम्मानित किया गया है. श्री सुरेश कुमार शिमला शहर के रहने वाले हैं. जिन्होने मधुमक्खी पालन व्यवसाय को 300 बॉक्स से शुरू किया. इससे 60 क्विंटल शहद उत्पादन कर वर्ष 2021 में 8 लाख रुपए की आय अर्जित की है.

English Summary: best progressive farmers honored at progressive agri leadership summit Published on: 21 December 2021, 05:04 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News