अगर आपको इस महीने यानी मई में बैंक संबंधी जरूरी काम है, तो आपको यह खबर जरूर पड़नी होगी, क्योंकि मई में बैंक कुल 12 दिन बंद रहने वाले हैं. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कुछ दिन तय किए हैं, जब बैंकों में ऑपरेशंस बंद रहेंगे.
इस कारण मई में 12 दिनों तक बैंकों में छुट्टी होगी. RBI के कैंलेंडर के मुताबिक, ये 12 वो दिन हैं, जिनमें बैंकिंग गतिविधियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरह से संचालित होंगी.
1 मई– महाराष्ट्र दिवस, मई दिवस
2 मई- रविवार
7 मई– जुमातुल विदा
8 मई- दूसरा शनिवार
9 मई- रविवार
13 मई- ईद
14 मई- परशुराम जयंति, अक्षय तृतीया
16 मई– रविवार
22 मई– चौथा शनिवार
23 मई– रविवार
26 मई– बुद्ध पुर्णिमा
30 मई- रविवार
दोपहर 2 बजे तक ही खुलें बैंक!
जानकारी के लिए बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. ऐसे में बैंकों के संगठन इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही बैंक खोलने की सलाह दी है. इसका मतलब यह है कि बैंक आम जनता के कामकाज के लिए सिर्फ 4 घंटे ही खुली रहेंगी. इस बारे में IBA ने सभी राज्य स्तरीय बैंकिंग कमेटी को गाइडलाइंस भेजी है, साथ ही उनका पालन करने के लिए कहा है. यह व्यवस्था कोरोना की स्थिति सामान्य होने तक लागू रहेगी.
क्या कहती हैं IBA की गाइडलाइंस?
-
सभी बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोले जाएं.
-
बैंकिंग कार्यकाल के दौरान 4 चार प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं, जिसमें नकद जमा, नकद निकासी, चेकों की क्लियरिंग, रेमिटेंस और सरकारी लेन-लेन शामिल हैं.
-
हर हाल में सभी बैंक शाम 4 बजे तक बंद हो जाएं.
-
कोरोना काल के दौरान केवल 50% कर्मचारियों को बैंक बुलाया जाए, बाकी कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम कराया जाए.
-
बैंकों में कर्मचारी रोटेशन के आधार पर बुलाए जाएं.
-
सभी राज्यस्तरीय कमेटियां स्थिति पर नजर रखेंगी, साथ ही परिस्थितियों को देखते हुए अतिरिक्त सेवाओं पर फैसला करेंगी.
-
अगर जिला प्रशासन बैंकिंग सेवाओं को लेकर कोई फैसला करता है, तो वह मान्य होगा.
किन बैंकों का समय बदलेगा
IBA की सदस्य वाली सरकारी, प्राइवेट, स्मॉल फाइनेंस बैंक, विदेशी बैंक, डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट और को-ऑपरेटिव सेक्टर की बैंकों के समय में बदलाव होगा.
Share your comments