1. Home
  2. विविध

Agricultural loan: KCC के लिए ICICI बैंक दे रही है लोन, जानिए पात्रता, मिलने वाली सुविधाएं और जरूरी दस्तावेज !

खेती से जुड़े उपकरणों तथा खाद, बीज, कीटनाशक इत्यादि की खरीद के लिए किसानों की महाजनों तथा महंगे दरों वाले कर्जों पर निर्भरता कम करने के लिए भारत सरकार ने साल 1998 में किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम शुरू किया था. इसके तहत कार्डधारक किसान अपनी जरूरत की चीजें खरीद सकता है और फसल बेचने के बाद लिया गया ऋण चुका सकता है. गौरतलब है कि इस ऋण को सरकारी बैंकों के अलावा प्राइवेट बैंक भी देते हैं उन्हीं बैंकों में से एक बैंक आईसीआईसीआई बैंक भी है.

विवेक कुमार राय

खेती से जुड़े उपकरणों तथा खाद, बीज, कीटनाशक इत्यादि की खरीद के लिए किसानों की महाजनों तथा महंगे दरों वाले कर्जों पर निर्भरता कम करने के लिए भारत सरकार ने साल 1998 में किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम शुरू किया था. इसके तहत कार्डधारक किसान अपनी जरूरत की चीजें खरीद सकता है और फसल बेचने के बाद लिया गया ऋण चुका सकता है. गौरतलब है कि इस ऋण को सरकारी बैंकों के अलावा प्राइवेट बैंक भी देते हैं उन्हीं बैंकों में से एक बैंक आईसीआईसीआई बैंक भी है.

किसान वित्त / कृषि ऋण (Farmer Finance / Agricultural Credit)

आईसीआईसीआई बैंक कृषि ऋणों की एक श्रृंखला प्रदान करता है. अगर आप एक किसान हैं और आप खेती और उससे जुड़ी हुई गतिविधियों जैसे खेती की लागत और कार्यशील पूंजीगत गतिविधियों को पूरा करने के लिए लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो हैं आईसीआईसीआई बैंक में आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा मवेशी (गाय और भैंस) खरीदने, सिंचाई के लिए उपकरणों की खरीद करने और अन्य कृषि आवश्यकताओं के लिए भी आईसीआईसीआई बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं.

आईसीआईसीआई बैंक की नजदीकी शाखा पर जाएं और कृषि ऋण प्राप्त करें

अपनी नजदीकी शाखा का पता जानने के लिए  https://maps.icicibank.com/mobile/  पर क्लिक किजिए.

आप ऐसे कृषि व्यवसाय सहकारी के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं, जिसे आप गन्ना, डेयरी उत्पादों इत्यादि जैसी अपनी उपज की आपूर्ति करते हैं.

कृषि ऋण के प्रकार

आईसीआईसीआई बैंक कृषि ऋण अल्पकालिक और दीर्घकालिक दो प्रकार से देती है-

खुदरा कृषि ऋण - किसान क्रेडिट कार्ड / किसान कार्ड

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) किसानों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया क्रेडिट कार्ड है. यह कार्ड किसानों को अपनी खेती संबंधी दैनन्दि‍न (रोजमर्रा की) आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए परेशानी मुक्त और सुविधाजनक ऋण की सुविधा देता है.

कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए दीर्घकालिक ऋण (एग्री टर्म लोन)

आप आईसीआईसीआई बैंक से कृषि टर्म लोन (एग्री टीएल) योजना के भाग के रूप में पशुपालन या कृषि उपकरण खरीदने के लिए टर्म लोन प्राप्त कर सकते हैं. अपनी सुविधा के अनुसार मासिक / अर्धवार्षिक / वार्षिक किश्तों में 3-4 वर्षों की अवधि में इन ऋणों को चुकाएं.

आईसीआईसीआई बैंक से कृषि लोन लेने से लाभ

सरलीकृत प्रलेखन.
आसान और सुविधाजनक ऋण.
आपकी आय के आधार पर लचीले ऋण पुनर्भुगतान विकल्प.
आकर्षक ब्याज दरें.
कोई छिपे हुए शुल्क नहीं.
त्वरित प्रसंस्करण.
गैर-बंधक ऋण भी उपलब्ध हैं.

आईसीआईसीआई बैंक से किसान कार्ड / किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा प्राप्त करने के क्या लाभ हैं?

आईसीआईसीआई बैंक किसान क्रेडिट कार्ड के साथ आपको कई प्रकार के लाभ मिलते हैं, उन लाभों में से एक लाभ यह है कि किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 5 वर्ष के लिए अनुमोदित की गई है जिसके लिए एकबारगी दस्तावेजीकरण किया जाता है और आपकी कृषि संबंधी आवश्यकताओं के आधार पर प्रत्येक वर्ष नवीनीकृत किया जाएगा.

आईसीआईसीआई बैंक किसान कार्ड / किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड क्या है?

आईसीआईसीआई बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाने के लिए मूलभूत आवश्यककताएँ निम्नालिखित हैं:-

  • आवेदक की आयु 18-70 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

  • उसके अधिकार में कोई कृषि भूमि होनी चा‍हिए.

कृषि ऋण / किसान कार्ड हेतु आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

ऋण प्राप्त करते समय आपको निम्नडलिखित दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता होती है:-

  • सरलीकृत आवेदन प्रपत्र

  • अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) दस्तावेज

  • भूमि दस्तावेज

  • प्रतिभूति के रूप में उत्तर-दिनांकि‍त चेक

  • अनुमोदन की शर्त के अनुसार कोई भी अन्य दस्तावेज

इस खबर के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप https://www.icicibank.com/rural/loans/farmer-finance/index.page पर विजिट कर सकते हैं.

English Summary: Agricultural loan: ICICI Bank is providing loan for KCC, know eligibility, facilities available and necessary documents! Published on: 11 May 2020, 04:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News