1. Home
  2. ख़बरें

Farmers Protest: धरने पर बैठा महाराष्ट्र का गन्ना किसान, जानिए इसके पीछे का कारण

महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में गन्ने की अत्याधिक पैदावार के कारण किसान परेशान हैं. किसानों को कीमत कम मिलने का डर सता रहा है. इसके चलते एक किसान ने आत्महत्या भी कर ली है. जानिए इस लेख में क्या है पूरी हकीकत.

देवेश शर्मा
Maharashtra Chief Minister Uthav Thackre
Maharashtra Chief Minister Uthav Thackre

महाराष्ट्र के गन्ना किसान इस समय बेहद परेशानी का सामना कर रहे हैं. महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में गन्ने की अत्यधिक उपज होने से समस्या उत्पन्न हो गई है. गन्ने की अत्याधिक उपज के कारण किसानों की गन्ने की फसल शुगर मिल तक नहीं पहुंच पा रही हैजिसके चलते किसानों को नुकसान का डर सता रहा है.

किसान ने बताई अपनी कहानी

 महाराष्ट्र के बीड जिले में गन्ने की अधिकता होने से समस्या गंभीर होती जा रही है. बीड जिले के अंबाजोगई तालुका के धनोरा खुर्द के किसान रवींद्र ढगे ने अपने परिवार के साथ घर का पूरा सामान सड़क पर रख दिया है. रवींद्र ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो अपनी फसल को शुगर मिल तक नहीं ले जा पा रहे हैं. अंबाजोगाई तालुका के रवींद्र ढगे पिछले 30 दिनों से फैक्ट्री में गन्ना देने की कोशिश कर रहे हैंलेकिन फसल को शुगर मिल में नहीं लिया जा रहा है. ढागे ने यह भी आरोप लगाया है कि उच्च कलेक्टर और तहसीलदार के आदेश के बावजूद भी मिल मालिक गन्ना लेने को तैयार नहीं हैं.

किसान का आत्महत्या करने का फैसला

महाराष्ट्र के बीड और लातूर समेत पश्चिमी महाराष्ट्र के कुछ जिलों में गन्ने की अधिक पैदावार होने से समस्या गंभीर हो गयी है.

किसानों के बीच में यह डर है कि इस बार गन्ने के दाम सही नहीं मिलेंगे और कुछ किसानों को तो शुगर मिल में गन्ना बेचने में परेशनी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते महाराष्ट्र गेवराई में एक किसान ने वही किया जो एक हारा और परेशान व्यक्ति करता है आत्महत्या. यह किसान एक युवक था इसने पहले अपनी फसल में आग लगायी और उसके बाद आत्महत्या कर ली जिसके बाद पूरे महाराष्ट्र में किसानों के बीच काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: Sugarcane Farming: गन्ने की खेती में इन बारीकियों का रखें ध्यान..

महाराष्ट्र सरकार का इस पर लिया गया फैसला

किसानों की परेशानी को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, NCP अध्यक्ष शरद पवारउपमुख्यमंत्री अजीत पवार और कई बड़े नेताओं ने गन्ना उत्पादकों से आत्महत्या जैसे कदम न उठाने की अपील की है.

साथ हीआदेश दिया है कि जब तक सभी गन्ने की पिराई नहीं हो जातीतब तक शुगर मिलें बंद नहीं होंगी. ठाकरे सरकार ने इसके साथ ही गन्ने के लिए अतिरिक्त सब्सिडी की भी घोषणा की है. 

English Summary: A sugrcane farmer attempt suicide in maharashtra. read behind the story of this st Published on: 22 May 2022, 06:20 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News