किसान भाइयों को जिस घड़ी का इंतज़ार था वो आख़िरकार आ ही गया. जी हां, आज यानि गुरुवार से जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि पंतनगर में चार दिवसीय किसान मेला का शुभारम्भ हो गया है. गांधी मैदान में मुख्य अतिथि ग्राम रायपुर भगवानपुर हरिद्वार के प्रगतिशील किसान रवि किरण सैनी ने इस मेले का शुभारंभ किया. मेले में करीब 200 से अधिक स्टॉल किसानों के लिए बनाए गए हैं.
कुलपति डॉ. तेज प्रताप, निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. अनिल कुमार शर्मा, निदेशक शोध डॉ. एएस नैन व निदेशक संचार डॉ. एसके बंसल द्वारा अतिथियों को मेले में लगी उद्यान प्रदर्शनी के अवलोकन सहित मेले का भ्रमण कराया गया. वहीं निदेशक प्रसार डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने मेला प्रांगण का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया.
मेले में विवि के बाहरी शोध केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र तथा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति की विभिन्न शाखाएं अपने-अपने उत्पादों व तकनीकों का प्रदर्शन मेले में करेंगी.
मेले में विवि व विभिन्न फर्मों की ओर से पर्वतीय क्षेत्रों के लिए छोटी मशीनों व कृषि उपकरणों का प्रदर्शन भी किया गया. विवि की ओर से उत्पादित खरीफ की धान, मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं सब्जियों आदि के वैज्ञानिक पद्धति की जानकारी का प्रदर्शन भी मेले में किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - पंतनगर का 104 वां किसान मेला 5-8 अक्टूबर हेतु बड़ी संख्या में निजी फर्म करा रहीं पंजीकरण
जिसके तहत किसानों को जागरूक और प्रोत्साहित करने का काम किया गया.
रबी की प्रमुख फसलों गेहूं, चना, मटर, जौ, मसूर, तोरिया, सरसों एवं सब्जियों की अधिक उपज देने वाली प्रजातियों के प्रमाणित और आधारीय बीज बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसके अलावा विभिन्न शोध केंद्रों द्वारा उत्पादित सब्जियों, फूलों, औषधीय व सगंध, फलों आदि के पौधों व बीजों की बिक्री भी की जाएगी. वहीं, कोरोना गाइड लाइन का ध्यान रखते हुए, मेले में भ्रमण के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कहा जा रहा है.
Share your comments