1. Home
  2. ख़बरें

पंतनगर का 104 वां किसान मेला 5-8 अक्टूबर हेतु बड़ी संख्या में निजी फर्म करा रहीं पंजीकरण

पंतनगर विश्वविद्यालय का 104वां किसान मेला 5-8 अक्टूबर 2018 को आयोजित होगा। निदेशक प्रसार शिक्षा, डा. वाई.पी.एस. डबास, ने बताया कि इस प्रसिद्ध किसान मेला में स्टाल लगाने के लिए व्यावसायिक फर्मों के पंजीकरण प्रारम्भ हो गये हैं।

पंतनगर विश्वविद्यालय का 104वां किसान मेला 5-8 अक्टूबर 2018 को आयोजित होगा। निदेशक प्रसार शिक्षा, डा. वाई.पी.एस. डबास, ने बताया कि इस प्रसिद्ध किसान मेला में स्टाल लगाने के लिए व्यावसायिक फर्मों के पंजीकरण प्रारम्भ हो गये हैं।

उत्तराखण्ड के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु, आदि प्रदेशों से विभिन्न उत्पादों की बिक्री हेतु बड़ी संख्या में निजी फर्म मेले में अपना स्थान सुरक्षित कराने हेतु पंजीकरण करा रही हैं। निदेशक प्रसार शिक्षा, डा. डबास, ने बताया कि मेले में विभिन्न उत्पादों, जैसे कृषि मशीनरी यथा, ट्रैक्टर, कम्बाइन हार्वेस्टर, पावर टिलर, प्लान्टर, सब-स्वायलर, सिंचाई यंत्र व अन्य आधुनिक यंत्र; कृषि रसायन यथा, कीटनाशी, खरपतवारनाशी व रोगनाशी,  उर्वरक; पशु पोषण व पशुचिकित्सा उत्पाद; औषधीय पौध उत्पाद; बीज एवं पौध इत्यादि से सम्बन्धित फर्म अपने स्टाल लगाकर किसानों को अपने उत्पाद की जानकारी देने के साथ-साथ बिक्री भी करती हैं।

इनके अतिरिक्त हस्तकला, ग्रामीण उद्योग, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, घरेलू उत्पाद, सौर ऊर्जा प्रयोग के उत्पाद इत्यादि से सम्बन्धित फर्म भी मेले में अपने स्टाल लगाती हैं। विभिन्न बैंक, कृषि से सम्बन्धित शोध संस्थान, प्रकाशक व अन्य सरकारी व निजी क्षेत्र के संस्थान भी मेले में प्रतिभागिता कर अपनी-अपनी योजनाओं, उपलब्धियों व उत्पादों का प्रचार किसानों व मेले में आये अन्य आगंतुकों के बीच करते हैं।

डा. डबास ने बताया कि पंतनगर का यह प्रसिद्ध किसान मेला पुराने स्थल, गांधी पार्क, में ही लगाया जायेगा। मेले की तैयारियां जोरो पर हैं तथा सभी समितियों द्वारा अपने-अपने कार्यों को आवश्यकतानुसार पूर्ण किया जा रहा है।

English Summary: Registering a large number of private firms for the 5th October, the 104th Kisan Mela of Pantnagar Published on: 25 September 2018, 03:43 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News