पुराने समय से ही खेती-बाड़ी में परंपरागत कृषि यंत्रों का प्रयोग होता आया है, लेकिन मौजूदा समय में फसल उत्पादन बढ़ाने को लेकर लगातार जोर दिया जा रहा है. इसके लिए किसानों को परंपरागत कृषि यंत्रों (Agricultural Machinery) को छोड़ आधुनिक कृषि यंत्रों का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.
कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर किसान आधुनिक कृषि यंत्रों (Agricultural Machinery) द्वारा खेती का काम करेंगे, तो इससे खेती करना काफी आसान होगा, साथ ही इन कृषि यंत्रों (Agricultural Machinery) की मदद से समय और लागत की बचत होगी.
खेती-बाड़ी में कृषि यंत्रों की उपयोगिता (Use of Agricultural Implements in Farming)
जहां पहले खेती के कार्यों में कई मजदूरों की ज़रूरत पड़ती थी, वहीं आज एक कृषि यंत्र (Agricultural Machinery) की मदद से खेती को कई कार्य आसानी से निपटा दिए जाते हैं. ऐसे में सभी किसान भाईयों को आधुनिक कृषि यंत्रों (Agricultural Machinery) का उपयोग करना चाहिए. सबसे पहले आपको बता दें कि किसानों को अगर अपने खेत में किसी भी फसल की बुवाई करना होता है, तो इसके लिए खेत की अच्छी तरह जुताई करना बहुत ज़रूरी है. खेत की जुताई जितनी अच्छे तरीके से की जाएगी, फसल की उपज उतनी ही अच्छी प्राप्त होगी, इसलिए आज हम 2 ऐसे कृषि यंत्रों (Agricultural Machinery) की जानकारी लेकर आए हैं, जिससे खेती करना काफी आसान होगा. इसके साथ ही कम लागत और अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद बढ़ जाएगी.
तवेदार हल (Tavedar Plough)
खेती-बाड़ी में काम आने वाले इस कृषि यंत्र में लोहे का फ्रेम, थ्री पॉइंट हीच सिस्टम और एक रोटरी शॉफ्ट होता है, जिस पर ब्लेड लगे होते हैं. इसका उपयोग मिट्टी की उत्पादकता बढ़ाने के लिए किया जाता है. इसके साथ ही मिट्टी उलट पुलट करने के लिए उपयोग किया जाता है. यह एक ट्रैक्टर चलित कृषि यंत्र (Agricultural Machinery) है. इस कृषि यंत्र (Agricultural Machinery) द्वारा गर्मियों में खेत की गहरी जुताई, ढैंचा या सनई हरी खाद वाली फसल को मिट्टी में मिलाने के काम में लिया जाता है।
मिट्टी पलट हल (मोल्ड बोर्ड) (Mould Board Plough)
किसान फसल बुवाई से पहले मिट्टी को उलट पुलट करने के लिए मोल्ड बोर्ड यानी मिट्टी पलट हल का उपयोग कर सकते हैं. इस कृषि यंत्र में शेयर पॉइंट, शेयर, मोल्ड बोर्ड, लैंड स्लाइड्स, फ्रॉग, शेंक, फ्रेम और थ्री पॉइंट हीच सिस्टम लगा रहता है. इसकी मदद से मिट्टी की सख्त सतह को तोड़ा जा सकता है. इसके साथ ही मोल्ड बोर्ड फसल अवशेषों और हरी फसल को काटकर मिट्टी में दबाने के लिए उपयोगी काफी है.
जानकारी के लिए बता दें कि इन कृषि यंत्रों (Agricultural Machinery) को खरीदने के लिए आप अपने क्षेत्र में स्थानीय कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं, जो कि कषि यंत्रों का निर्माण करती हैं. बता दें कि यह कृषि यंत्र आपको बहुत ही कम कीमत में मिल जाएंगे.
Share your comments