1. Home
  2. मशीनरी

Top 5 Mahindra Tractor: खेती के लिए इस्तेमाल होने वाले टॉप 5 महिंद्रा ट्रैक्टर, जाने इनके फीचर्स और कीमत

Top 5 Mahindra Tractor: अगर आप भी खेतीबाड़ी के लिए शानदार और एडवांस टेक्नोलॉजी वाला महिंद्रा ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं. भारतीय मार्केट में बहुत से महिंद्रा ट्रैक्टर मॉल्डस होने से उलझन में है, तो आज हम आपके लिए खेती में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले भारत के टॉप 5 महिंद्रा ट्रैक्टरों की जानकारी लेकर आए है.

मोहित नागर
Top 5 Mahindra Tractor In India
Top 5 Mahindra Tractor In India

Top 5 Mahindra Tractor: महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के ट्रैक्टर किसानों की पहली पंसद बन गए है. लंबे समय से किसानों के लिए महिंद्रा ट्रैक्टर बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ खेती के सभी कामों को आसान बनाने का काम करती आ रहे हैं. यदि आप भी खेतीबाड़ी के लिए शानदार और एडवांस टेक्नोलॉजी वाला महिंद्रा ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, और भारतीय मार्केट में बहुत से महिंद्रा ट्रैक्टर मॉल्डस होने से उलझन में तो आज हम आपके लिए खेती में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले भारत के टॉप 5 महिंद्रा ट्रैक्टरों की जानकारी लेकर आए है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में खेती के लिए टॉप 5 महिंद्रा ट्रैक्टरों (Top 5 Mahindra Tractors) के फीचर्स और कीमत जानें.

महिंद्रा जीवो 245 डीआई ट्रैक्टर (Mahindra JIVO 245 DI Tractor)

महिंद्रा जीवो 245 डीआई ट्रैक्टर में 1366 CC क्षमता वाला 2 सिलेंडर में Water Cooled इंजन आता है, जो 24 HP पावर के साथ 81 NM टॉर्क जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 22 HP है और इसके इंजन से 2300 आरपीएम जनरेट होता है. महिंद्रा का यह ट्रैक्टर 750 किलोग्राम की लोडिंग क्षमता के साथ आता है.

Mahindra JIVO 245 DI Tractor Price 2024
Mahindra JIVO 245 DI Tractor Price 2024

इस ट्रैक्टर में आपको Single Drop Arm Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है और इसमें 8 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. Mahindra JIVO 245 DI ट्रैक्टर 4WD ड्राइव में आता है, इसमें 6.00 x 14 फ्रंट टायर और 8.30 x 24 रियर टायर दिए गए है. भारत में महिंद्रा जीवो 245 डीआई की एक्स शोरूम कीमत 5.30 लाख से 5.45 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी अपने इस Mahindra JIVO 245 DI Tractor के साथ 5 साल की वारंटी प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें : भारत के टॉप 5 महिंद्रा जीवो ट्रैक्टर, जो कॉम्पैक्ट होते हुए भी करे खेती के बड़े काम

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर (Mahindra 575 DI XP PLUS Tractor)

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर में 2979 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Liquid Coolant Cooled इंजन दिया गया है, जो 47 HP पावर के साथ 192 NM की टॉर्क जनरेट करता है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर के इंजन से 2000 आरपीएम जनरेट होता है और इसकी मैक्स पीटीओ पावर 42 HP है. कंपनी ने अपने इस एक्स पी ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1480 किलोग्राम रखी है.

Mahindra 575 DI XP PLUS Tractor Price 2024
Mahindra 575 DI XP PLUS Tractor Price 2024

कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Dual Acting Power / Mechanical (Optional) स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. Mahindra 575 DI XP PLUS एक 2WD ड्राइव में आने वाला ट्रैक्टर है, इसमें आपको 6 X 16 फ्रंट टायर और 14.9 X 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. भारत में महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 6.90 लाख से 7.27 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी अपने इस Mahindra 575 DI XP PLUS Tractor के साथ 6 साल की वारंटी प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें : भारत के टॉप 5 महिंद्रा ओजा ट्रैक्टर, जो एडवांस फीचर्स के साथ खेती को बनाते हैं सुगम

महिंद्रा 275 डीआई टीयू एसपी प्लस ट्रैक्टर (Mahindra 275 DI TU SP PLUS Tractor)

महिंद्रा 275 डीआई टीयू एसपी प्लस ट्रैक्टर में 2235 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन दिया गया है, जो 39 HP पावर के साथ 135 NM की टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पवार 34 HP है. एसपी प्लस सीरीज वाला यह ट्रैक्टर 2200 आरपीएम जनरेट करता है. महिंद्रा ने अपने इस एसपी प्लस सीरीज ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 1500 किलोग्राम रखी है.

Mahindra 275 DI TU SP PLUS Tractor Price 2024
Mahindra 275 DI TU SP PLUS Tractor Price 2024

कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Dual Acting Power / Manual (Optional) स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. Mahindra 275 DI TU SP PLUS एक 2WD ड्राइव ट्रैक्टर है, इस ट्रैक्टर में 6.0 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 / 12.4 x 28 (optional) रियर टायर आते हैं. भारत में महिंद्रा 275 डीआई टीयू एसपी प्लस ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.80 लाख से 6.00 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी अपने इस Mahindra 275 DI TU SP PLUS Tractor के साथ 6 साल तक की वारंटी प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें : भारत के 75 HP में आने वाले टॉप 5 ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत

महिंद्रा अर्जुन नोवो 605 Di-i ट्रैक्टर (Mahindra Arjun Novo 605 DI-i Tractor)

महिंद्रा अर्जुन नोवो 605 Di-i ट्रैक्टर में आपको 3531 सीसी कैपेसिटी वाला 4 सिलेंडर में Forced circulation of coolant इंजन देखने को मिल जाता है, जो 57 हॉर्स पावर के साथ 213 NM की टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की 50.3 HP मैक्स पीटीओ पावर है, और इसके इंजन से 2100 आरपीएम उत्पन्न होता है. महिंद्रा के इस अर्जुन सीरीज ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 2200 किलोग्राम रखी गई है.

Mahindra Arjun Novo 605 DI-i Tractor Price 2024
Mahindra Arjun Novo 605 DI-i Tractor Price 2024

कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग के साथ 15 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. Mahindra Arjun Novo 605 DI-i एक 2 WD ड्राइव ट्रैक्टर है, इसमें आपको 7.50 x 16 फ्रंट टायर और 16.9 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. भारत में महिंद्रा अर्जुन नोवो 605 Di-i ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 8.75 लाख से 8.95 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी अपने इस Mahindra Arjun Novo 605 DI-i Tractor के साथ 2 साल की वारंटी प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें : ये हैं भारत के 65 HP में आने वाले टॉप 5 ट्रैक्टर, जिन्हें खेती में माना जाता है बेस्ट विकल्प

महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर (Mahindra OJA 3140 Tractor)

महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर वाला शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाता है, जो 40 HP पावर के साथ 133 NM की टॉर्क जनरेट करता है. इस ओजा ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 34.8 HP है और इसके इंजन से 2500 आरपीएम उत्पन्न करता है. महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 950 किलोग्राम रखी गई है.

Mahindra OJA 3140 Tractor
Mahindra OJA 3140 Tractor

कपंनी के इस ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग के साथ 12 Forward + 12 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. Mahindra OJA 3140 ट्रैक्टर 4 WD ड्राइव में आता है, इसमें आपको 12.4 x 24 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. भारत में महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.35 लाख से 7.40 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी अपने इस Mahindra OJA 3140 ट्रैक्टर के साथ 6 साल की वांरटी प्रदान करती है.

महिंद्रा ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: top 5 mahindra tractor price 2024 kheti ke liye mahindra tractor ki kimat advance features mahindra tractor Published on: 22 January 2024, 12:42 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News