1. Home
  2. मशीनरी

MAHINDRA 595 DI Vs Kubota MU 5502 : जानें 50 HP में कौन-सा है सबसे दमदार ट्रैक्टर

MAHINDRA 595 DI Vs Kubota MU 5502: यदि आप भी एक ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं और भारतीय मार्केट में इतने सारे ट्रैक्टर देखकर उलझन में फसें है, तो आज हम आपके लिए भारत के 2 सबसे पॉपुलर 50 HP में आने वाले महिंद्रा 595 डीआई और कुबोटा एमयू 5502 ट्रैक्टर की तुलना लेकर आए है.

मोहित नागर
MAHINDRA 595 DI Vs Kubota MU 5502 tractor 2024
MAHINDRA 595 DI Vs Kubota MU 5502 tractor 2024

Mahindra Vs Kubota: खेती के लिए कई प्रकार के कृषि उपकरणों की आवश्यकता होती है, लेकिन इनमें सबसे खास ट्रैक्टर को माना जाता है. किसान एक ट्रैक्टर के साथ खेती के कई कामों को आसान बना सकता है. यदि आप भी एक ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं और भारतीय मार्केट में इतने सारे ट्रैक्टर मॉडल्स देखकर उलझन में फसें है, तो आज हम आपके लिए भारत के 2 सबसे पॉपुलर 50 HP में आने वाले ट्रैक्टरों की जानकारी लेकर आए है।

कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम 50 HP में आने वाले महिंद्रा 595 डीआई और कुबोटा एमयू 5502 की तुलना करने जा रहे हैं.

MAHINDRA 595 DI Vs Kubota MU 5502 की विशेषताएं तुलना

यदि हम इन पावरफुल ट्रैक्टरों की तुलना करें, तो महिंद्रा के इस ट्रैक्टर में 2523 सीसी क्षमता के साथ 4 सिलेंडर में Water Cooled इंजन आता है, जो 50 HP पावर जनरेट करता है.वहीं कुबोटा का यह ट्रैक्टर 2434 CC क्षमता वाले 4 सिलेंडर में Liquid cooled इंजन के साथ आता है, जो 50 HP पावर जनरेट करता है. महिंद्रा ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 44 HP पावर है.वहीं कुबोटा ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 47 HP है.महिंद्रा का यह ट्रैक्टर 1600 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता रखता है.जबकि कुबोटा ट्रैक्टर 2100 किलोग्राम की लोडिंग क्षमता के साथ आता है.

ये भी पढ़ें : ये हैं भारत के टॉप 5 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, फीचर्स है शानदार, जानें कीमत और विशेषताएं

MAHINDRA 595 DI Vs Kubota MU 5502 के फीचर्स में कंपेयर

अगर हम इन ट्रैक्टर के फीचर्स की तुलना करें, तो MAHINDRA 595 DI ट्रैक्टर में आपको Mechanical / Power स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है.वहीं Kubota MU 5502 ट्रैक्टप में Power (Hydraulic double acting) स्टीयरिंग के साथ 12 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है.महिंद्रा 595 डीआई ट्रैक्टर 2WD ड्राइव में आता है, इसमें 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 14.9 x 28 रियर टायर दिए गए है.जबकि कुबोटा एमयू 5502 एक टू व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है, इसमें आपको 7.5 x 16 / 6.5 x 20 फ्रंट टायर और 16.9 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.

MAHINDRA 595 DI Vs Kubota MU 5502 की कीमत में कंपेयर

महिंद्रा 595 डीआई ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 6.95 लाख से 7 लाख रुपये रखी गई है.वहीं कुबोटा एमयू 5502 ट्रैक्टर 9 लाख से 11 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में आता है.Mahindra अपने इस ट्रैक्टर के साथ 2 साल तक की वारंटी देती है.जबकि Kubota का यह ट्रैक्टर 5 साल की वारंटी के साथ आका है.

English Summary: mahindra 595 di vs kubota mu 5502 tractor Comparison features specification price compare Published on: 05 January 2024, 03:09 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News