अच्छी पैदावार पाने के लिए खेत का अच्छा होना भी बेहद जरूरी होता है. इसके लिए किसान भाइयों को कुछ जरूरी कार्यों को अपनाना चाहिए. ताकि उनका खेत अच्छी उपज दे सके.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस आधुनिक दौर में किसान भाइयों को अपने खेत पर आधुनिक तरीके से खेत की देखभाल करनी चाहिए. खेत को समतल बनाने के लिए कृषिकों को खेत के लिए कृषि मशीन लेजर लैंड लेवलर का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आपके खेत की मिट्टी समतल नहीं है, जो यह मिट्टी में नमी एवं पोषक तत्वों को प्रभावित करती है. यह भी देखा गया है कि फसल से अच्छी उपज भी नहीं मिलती है. इसलिए खेत की मिट्टी को खेती करने लायक बनाने के लिए किसानों को लेजर लैंड लेवलर मशीन का उपयोग करना चाहिए. इस मशीन को चलाना बेहद ही आसान होता है. इसे खेत में इस्तेमाल करने के बाद फसल बोने, उर्वरक व पानी देने में काफी लाभ मिलता है.
लेजर लैंड लेवलर मशीन
कृषि संबंधित कार्य करने के लिए बाजार में लेजर लैंड लेवलर मशीन के कई तरह के अच्छे भाग मौजूद हैं, जिनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं. लेजर ट्रांसमीटर, कंट्रोल रिसीवर, नियंत्रण इकाई, स्क्रैपर, हाइड्रोलिक नियंत्रण आदि.
ध्यान रहे कि इस मशीन को खेत में चलाने से पहले मिट्टी की गहरी जुताई कर लेनी चाहिए और साथ ही बात का भी ध्यान रखें कि मिट्टी में लगभग 5 प्रतिशत तक ही नमी रहे. इसके अलावा खेत में खरपतवार, फसल के अवशेष, पुआल एवं घास आदि नहीं होने चाहिए. बता दें कि इस मशीन को चलाने के लिए लगभग 50-60 हॉर्स पावर के ट्रैक्टर को इसमें लगाना होता है. जिसके पीछे लेजर लैंड लेवलर मशीन को लगाया जाता है. इस मशीन की मदद से किसान अपने एक एकड़ खेत को करीब 2 से 3 घंटे में एक समान कर सकता है.
लेजर लैंड लेवलर मशीन से किसान को मिलेंगे ये फायदे
-
अगर आप अपने खेत को इस मशीन की सहायता से समतल करते हैं, तो ऐसा करने से फसल की पैदावार लगभग एक समान होती है.
-
यह भी देखा गया है कि इसके इस्तेमाल से फसल की पैदावार 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ जाती है.
-
सिंचाई में करीब 30 से 35 प्रतिशत पानी की बचत होती है.
-
एक बार खेत में इसका इस्तेमाल करने के बाद किसान भाई को इसका उपयोग 2 से 3 साल बाद ही करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर जो आपके लिए है बेहतर, जानें महिंद्रा 575 डीआई और स्वराज 744 एफई की तुलना
लेजर लैंड लेवलर मशीन की कीमत
भारतीय बाजार में लेजर लैंड लेवलर मशीन की कीमत किसान भाइयों के लिए बेहद किफायती है. बाजार में इसकी कीमत लगभग 1.35 लाख रुपए से 3.50 लाख रुपए तक जाती है.
Share your comments