1. Home
  2. मशीनरी

कम पैसे में यहां से खरीदें ट्रैक्टर और ऑटो रिक्शा, कीमत जानकर आंखें रह जाएंगी खुली

आज हम आपके लिए सिर्फ सेकेंड हैंड ट्रैक्टर (Second hand Tractor) ही नहीं बल्कि सेकेंड हैंड ऑटो रिक्शा भी लेकर आए हैं, जिनकी कीमत बेहद कम है, किसान (Farmer) व आम व्यक्ति के यह लिए बेहद किफायती हैं.

लोकेश निरवाल
य़हां से खरीदें कम कीमत में ट्रैक्टर व ऑटो रिक्शा
य़हां से खरीदें कम कीमत में ट्रैक्टर व ऑटो रिक्शा

ट्रैक्टर जिन्हें हम किसानों का हमसफर भी कहते हैं. आज के इस आधुनिक समय में आधुनिक तरीके से खेती (Modern Farming) करने के लिए ट्रैक्टर बेहद ही उपयोगी कृषि उपकरण है. इसके आने से खेत के बढ़े और कठिन कार्य को करना बहुत ही आसान हो गया है. खेती की जुताई (Plowing Field) व अन्य कई तरह के कार्य को यह मिनटों में कर देता है.

छोटे और निर्धन किसानों के लिए बढ़े और उच्च गुणवत्ता वाले ट्रैक्टर खरीदना बेहद मुश्किल होता है. ज्यादातर किसान खेता का काम करने के लिए किराए पर ट्रैक्टर को लाते हैं और फिर अपने कार्य को पूरा करते हैं. लेकिन अब छोटे किसान भी अपना खुद का ट्रैक्टर खरीद सकते हैं. ऐसी कई साइट हैं, जो कम कीमत पर सेकेंड हैंड ट्रैक्टर (Second Hand Tractor) खरीदती और बेचती हैं. जो आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकती हैं.

यहां से खरीदे-बेचें सेकेंड हैंड ट्रैक्टर (Buy-Sell Second Hand Tractors From Here)

ट्रैक्टर ज्ञान: tractorgyan.com

ट्रैक्टर गुरु: tractorguru.in

खेती गाड़ी: khetigaadi.com

इंडिया मार्ट: dir.indiamart.com

ड्रूम: droom.in

सेकेंड हैंड ऑटो रिक्शा यहां से खरीदें (Buy second hand Auto Rickshaw from here)

आज हम आपके लिए सिर्फ ट्रैक्टर ही नहीं बल्कि सेकेंड हैंड ऑटो रिक्शा (Second Hand Auto Rickshaw) को भी खरीदने की कुछ बेहतरीन साइट्स लेकर आए हैं, जहां से आप अपने बजट के मुताबिक, ऑटो को खरीद सकते हैं. अगर आप आय को बढ़ाने के लिए सेकेंड हैंड ऑटो रिक्शा को खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए ही है.

Second Hand Auto Rickshaw
Second Hand Auto Rickshaw

OLX:  https://www.olx.in/en-in/delhi_g4058659/q-auto-rickshaw

Justdial:  https://www.justdial.com/Delhi/Second-Hand-Auto-Rickshaw-Dealers/nct-10425692

Indiamart:  https://www.indiamart.com/proddetail/second-hand-diesel-auto-rickshaw-22227318862.html

QuikrCars:  https://www.quikr.com/cars-bikes/used-commercial-vehicles+Auto-Rickshaw+all-india+z1398vd

Clickindia:  https://www.clickindia.com/detail.php?id=128255545

ऐसी ही मशीनरी संबंधित और भी अधिक जानकारी जानने के लिए आप कृषि जागरण की हिंदी वेबसाइट पर जा सकते हैं. 

English Summary: Buy tractor and auto rickshaw from here for less money, knowing the price, your eyes will be open Published on: 07 May 2023, 04:26 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News