1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Juicy Fruits Benefits Photo Story: इन रसीले फलों में छुपा है सेहत का खजाना

गर्मी में तेजी से इजाफा होगा. यह मौसम जितनी ज्यादा तपन देता वहीं इस मौसम के फल ठंडक देते हैं. क्योंकि गर्मी के मौसम में शरीर के अंदर पानी की कमी हो जाती है जिससे आपके स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव पड़ता है.इसीलिए आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे फलों के बारे में, जो गर्मियों में आपके शरीर में पानी की कमी को पूरा करेगा.

किशन
mango
आम का फल (Mango Fruit)

आम का फल (Mango Fruit)

आम एक ऐसा फल है जो देशभर में प्रसिद्ध है. इसे फलों का राजा कहा जाता है. दुनियाभर में आम की अलग-अलग किस्में पाई जाती हैं. इसके अलावा स्वाद, स्वास्थ्य एवं बल संवधर्न की दृष्टि से भी सभी फलों में आम काफी आगे है. आम प्राय: भिन्न-भिन्न जाति के होते हैं लेकिन कईं गुणों के चलते यह काफी पोषक होते है.

लीची का फल (Litchi Fruit)
लीची का फल (Litchi Fruit)

लीची का फल (Litchi Fruit)

गर्मी के मौसम में लाल रंग की रसीली लीची आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होती है. इस मौसम में लीची न केवल गर्मी में तापमान को नियंत्रित रखने में मदद करती है बल्कि भरपूर पोषण भी देती है. लीची का सेवन आंखों और त्वचा के लिए लाभदायक होता है. इसमें कईं एंटी-ऑक्साइड गुण मौजूद होते है.

खरबूज का फल (Musk Melon Fruit)
खरबूज का फल (Musk Melon Fruit)

खरबूज का फल (Musk Melon Fruit)

जैसे ही गर्मी का सीजन शुरू होता है खरबूज बाजारों में दिखाई देने लगता है. यह फल कहीं भी गर्मियों में दुकनों और ठेले पर आसानी से उपलब्ध होता है. खरबूज मुख्य रूप से तृप्ति कारक, शीतल, बलवर्दक, पित्त और वायु कब्ज निवारक है. शरीरिक श्रम के बाद इसको खाने से राहत मिलती है.

watermelon
तरबूज का फल (Watermelon Fruit)

तरबूज का फल (Watermelon Fruit)

तरबूज एक ऐसा फल होता है जो जितना मीठा होता है उतना ही लाल होता है. इसका हर हिस्सा काम का होता है. इसमें 75 प्रतिशत से ज्यादा पानी होता है. इसके छिलके की सब्जी बनती है.

cucumber
ककड़ी का फल (Cucumber Fruit)

ककड़ी का फल (Cucumber Fruit)

ग्रीष्म त्रृतु का बेहद ही अनुपम उपहार फल और सब्जी दोनों ही है. दरअसल ककड़ी शीतल प्रभाव से मानव मन, मस्तिष्क, वायु कोशिकाओं को स्वस्थ रखने में मददगार होती है. गर्मी में इसका सेवन आपको लू से बचाता है और त्वचा को खूबसूरत बनाता है.

ये भी पढ़ें: Rambutan Fruit: इस अनोखे फल में है हर रोग का इलाज

grapes
अंगूर का फल (Grapes Fruit)

अंगूर का फल (Grapes Fruit)

गर्मी के मौसम में अंगूर का सेवन काफी शीतल और पोषण देने वाला होता है. इसमें भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्साइड गुण की मात्रा होती है. इसके सहारे आप तनाव से बच सकते है. प्यास बुझाने में यह मददगार होता है.

English Summary: uicy fruits are hidden in the treasure associated with health Published on: 01 April 2019, 05:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am किशन. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News