1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Beauty Tips: चेहरे को निखारने के लिए घर पर बनाएं ये 3 हर्बल फेसपैक, जानिए पूरी विधि

हमारी त्वचा सूरज की तपिश से काफी प्रभावित होने लगती है. इसकी वजह से चेहरे पर कील मुहासों समेत टैनिंग की समस्या हो जाती है. इसी तरह के कई और समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

कंचन मौर्य
Herbal Face Packs
Herbal Face Packs

हमारी त्वचा सूरज की तपिश से काफी प्रभावित होने लगती है. इसकी वजह से चेहरे पर कील मुहासों समेत टैनिंग की समस्या हो जाती है. इसी तरह के कई और समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अगर आप इस तरह की समस्याओं से परेशान हैं, तो घर में रहकर बहुत आसानी से अपनी त्वचा को तरोताजा रख सकते हैं. 

इसके लिए आपको यह लेख अंत तक पढ़ना होगा, तो आइए जानते हैं कुछ आसान हर्बल फेस पैक्स बनाने की पूरी विधि, जिन्हें आप घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं.

  • तुलसी और पुदीने का फेसपैक (Basil and mint facepack)

  • अंगूर का फेसपैक (Grapefruit facepack)

  • चंदन, पालक और शहद का फेस पैक (Spinach Face Pack)

चंदन, पालक और शहद का फेस पैक बनाने की साम्रगी (Ingredients for making face pack of sandalwood, spinach and honey)

चंदन, पालक और शहद का फेसपैक बनाने की विधि (How to make sandalwood, spinach and honey face pack)

  • सबसे पहले पालक को ब्लेंड करके पेस्ट बनाएं.

  • फिर इसमें शहद और चंदन पाउडर मिलाएं.

  • अब इस पेस्ट को चेहरे से लेकर गर्दन तक लगा लें.

  • जब यह सुख जाए, तो इसे ठंडे पानी से धो लें.

तुलसी और पुदीने का फेस पैक बनाने के लिए सामग्री (Ingredients for Basil and Mint Face Pack)

तुलसी और पुदीने का फेसपैक बनाने की विधि (How to make Basil and Mint Face Pack)

  • सबसे पहले तुलसी और पुदीने के पत्तों को पीस कर पेस्ट बनाएं.

  • इस पेस्ट को रात में सोने से पहले त्वचा पर लगाएं.

  • इसे रात भर लगा रहने दें.

  • अब सुबह होते ही चेहरा धो लें.

अंगूर के फेसपैक के लिए सामग्री  (Ingredients for Grapefruit Face Pack)

  • अंगूर का रस

  • नींबू का रस

  • गेहूं का आटा

अंगूर के फेसपैक बनाने की विधि  (How to make grape face pack)

  • सबसे पहले अंगूर, नींबू और गेहूं के आटे का बना लें.

  • अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं.

  • जब पैक पूरी तरह से सूख जाए, तब चेहरे को गीला कर लें और धीरे-धीरे फेसपैक को हटाएं.

  • आप इस फेसपैक को रोजाना दिन में एक बार जरूर लगाएं. इससे त्वचा में कसाव आएगा, साथ आपकी स्किन पूरी तरह से निखार जाएगी.

English Summary: make 3 herbal face packs at home to brighten the face Published on: 17 August 2021, 04:21 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News