1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Profitable Business Ideas: कम लागत में इन तीन बिजनेस को करें शुरू, पूरे साल होगी आमदनी

आज हमारे पास खुद का स्टार्टअप लेने के लिए कई विकल्प हैं, एक बार निवेश करने के बाद हम साल भर में लाखों कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही टॉप 3 शानदार बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं

सावन कुमार
business ideas.
business ideas.

आज भारत में कई तरह के बिजनेस अपना पांव पसार रहे हैं जिसमें एक बार निवेश करने के बाद लाखों की कमाई की जा सकती है. आज के वक्त में छोटी-छोटी दुकानों पर लोगों की भीड़ ये बताने के लिए काफी है कि लोगों की रुचि किन-किन चीजों में ज्यादा है. आज किसी भी चौक-चौराहे की तरफ नजर उठा कर देखा जाए तो हमें कई तरह की दुकानें दिख जाएंगी. हमें ऐसा लगता है कि इस दुकान पर भीड़ सिर्फ हमारे ही शहर में है जबकि ऐसा नहीं होता. दरअसल ये ट्रेंडिंग का असर है.

 शहर कोई भी हो कपड़ों की दुकानें, रेस्तरां में भीड़, स्ट्रीट कॉर्नर पर लोगों की भीड़ चाउमिन, बर्गर की दुकानों में लोगों की भीड़ ये बताती है कि आज हमारे पास खुद का स्टार्टअप लेने के लिए कितने विकल्प हैं, एक बार निवेश करने के बाद हम साल भर तक लाखों पैसा कमा सकते हैं. आज हम आपको बिजनेस का शानदार तरीका बता रहे हैं जिसमें आप कम निवेश में लाखों कमा सकते हैं.

स्ट्रीट फूड का बिजनेस

जब हम कहीं जाते हैं तो सबसे पहले हमारी नजर सड़क पर लगी दुकानों पर जाती है,  अरे! वहां क्या बिक रहा. चलो,चल कर देखते हैं. गर्मा गर्म कचौड़ी या बर्गर- चाउमिन को देखकर मन पिघल ही जाता है ना चाहते हुए भी हम कुछ ना कुछ खा ही लेते हैं. आज तो स्ट्रीट फूड का जमाना है. बच्चे से लेकर बुढ़े कर स्ट्रीट फूड का आंनद लेते है. स्ट्रीट पर कई तरह की चीजें बिकती है. और आप किसी चीज पर आप स्टार्टअप ले सकते हैं. बस आप इसमें नई चीज को जोड़ सकते हैं. जो भी खाने- पीने की चीज का स्टार्टअप ले रहें है वहां की साफ-सफाई और खाने की चीज़ों पर विशेष ध्यान रख कर ग्राहक का मन चटपटा कर कर के कुछ ही दिनों में आप अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Red Rice: 'लाल चावल' की खेती कर किसान कमा सकते हैं भारी मुनाफा, कीमत 250 रुपये किलो, जानें औषधीय गुण

रेस्तारां का बिजनेस

अगर आप बिजनेस में स्टार्टअप लेना चाहते हैं तो रेस्तारां एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है इसमें एक बार पैसा लगाइए और आराम से दो-तीन साल कर पैसा कमाइए. अगर आप समय के साथ अपडेट हैं तो रेस्तरां से आप साल-दर-साल अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं.

आज लोग छोटी- छोटी खुशियों में, छुट्टियों के दिन या त्योहारों के अवसर पर रेस्तरां में सबसे ज्यादा भीड़ देखी जा सकती है. आज घर से बाहर खाना खाना का क्रेज बढ़ा हुआ है. और सभी चाहते है कि किसी विशेष अवसर पर यदि कहीं खाना खाए तो वो जगह अच्छी हो. अगर आप रेस्तरां खोलने में अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं तो बिल्कुल किजिए ये एक बेहतर विकल्प हो सरकता है. अपने खाने के स्वाद, ग्राहकों के साथ अच्छे व्यवहार और उत्तम व्यवस्था से आप अपने बिजनेस को बहुत जल्द ही स्थापित कर के कम समय में ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

 

रेडिमेट नमकीन की दुकान

नमकीन एक आसान सा नाश्ता है जिसे लोग चलते-फिरते भी खा लेते हैं. आज के समय में इसका बी क्रेज ज्यादा बढ़ रहा है. आप इस बिजनेस की शुरुवात कर सकते हैं. आप इस बिजनेस से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

English Summary: low cost profitable business ideas making kam paise me badhiya business plan Published on: 06 October 2023, 04:33 PM IST

Like this article?

Hey! I am सावन कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News