1. Home
  2. बागवानी

Double Income: पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीके जिनके बारे में जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Business तो हम सभी करना चाहते हैं लेकिन जब भी उसके बारे में कोई प्लान बनाते हैं तो बात पैसे पर आकर रुक जाती है. लेकिन हम आज आपको कुछ ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप कोई काम कर रहे हों उसके साथ आप यह काम कर अपनी Double Income कर सकते हैं.

प्रबोध अवस्थी
प्रबोध अवस्थी
Double Income Business'
Double Income Business'

हम अगर गांव में रहते हैं तब तो हमारे पास जगह की कोई कमी नहीं होती है लेकिन अगर हम शहर में रहते हैं तो हमको कम जगह में ही सारे काम करने पड़ते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे नए तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी सहायता से आप कुछ ही समय में डबल कमाई के एक बेहतरीन जुगाड़ को तैयार कर सकते हैं. जी हाँ हम आपको आज बतायेंगे कि आप कैसे बहुत ही कम समय में कुछ ख़ास पौधों को तैयार करने के बाद लोगों को बेच सकते हो और आपको इसके लिए ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं होगी. आप इन सभी पौधों को अपने घर के बगीचे में या घर की छतों पर एक छोटा सा बगीचा बना कर तैयार कर सकते हैं. 

खाने में सुगंध और बेहतरीन स्वाद वाले पौधे: तुलसीरोज़मेरीथाइम और पुदीना जैसी लोकप्रिय पाक जड़ी-बूटियाँ उगाना लाभदायक होता है. इन जड़ी-बूटियों का उपयोग हम सभी खाना बनाने में या उसमें सुगंध के लिए करते हैं. वैसे तो यह पौधे दवाइयों के रूप में भी प्रयोग किए जाते हैं. लेकिन आप इनको केवल सामान्य रूप में बेच कर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. आप इसके लिए गली में लगे सब्जी वालों से या रेस्तरां वालों से भी संपर्क कर सकते हैं.

विदेशी या विशेष सब्जियाँ: आज कल हम सभी कुछ नया करने की या फिर बहुत पहले से चली आ रही सोच से कुछ अलग करना चाहते हैं. इसके लिए सबसे बेहतरीन आइडिया इन सब्जियों को उगाना होता है जो देश में नहीं बल्कि विदेशों में पैदा की जाती हैं. इन सब्जियों में पारंपरिक टमाटर, माइक्रोग्रीन्स, बैंगनी गाजर, या विशेष मिर्च जैसी अनोखी या आसानी से न मिलने वाली सब्जियाँ होती हैं. ये किस्में अक्सर अधिक कीमत दिलाती हैं और विशिष्ट बाजारों या महंगे रेस्तरां में इनकी मांग बहुत ज्यादा होती है.

औषधीय पौधे: लैवेंडर, इचिनेशिया, कैमोमाइल या जिनसेंग जैसे औषधीय जैसे औषधीय पौधों को भी आप अपने बगीचे में लगा कर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं. यह पौधों के कुछ ऐसे नाम हैं जिनको आज हमारी सोसाइटी से लेकर गांव के किसान तक सभी लोग जानते हैं. इन पौधों की पहचान और इनसे होने वाले फायदों का लाभ आप अपनी इनकम को डबल करने में भी कर सकते हैं. आप इन्हें कम जगह में भी ज्यादा मात्रा में उत्पादित कर सकते हैं.

फूलों और उनकी कलमों को उगाना: फूलों को उगाना और बेचना एक लाभदायक उद्यम है, खासकर यदि आप विशेष या मौसमी फूलों पर ध्यान केंद्रित करते हैं. सूरजमुखी, गुलाब, डहलिया या ट्यूलिप जैसे फूल गुलदस्ते, फूलों की सजावट और शादियों के लिए लोकप्रिय विकल्प हैं, जो फूल विक्रेताओं, कार्यक्रम योजनाकारों या सीधे ग्राहकों को बेचने के अवसर प्रदान करते हैं. आप इनकी कलमों को भी बाज़ार में आसानी से बेच सकते हैं.

यह भी पढ़ें- आपके बगीचे में लगे यह पांच पौधे करेंगे आपके घर की हवा को पूरी तरह से साफ़

बौने फलों के पेड़: फलों के पेड़ों की बौनी किस्मों, जैसे बौने सेब, नाशपाती, या चेरी के पेड़ उगाने पर विचार करें. ये कॉम्पैक्ट पेड़ छोटे बगीचों के लिए उपयुक्त हैं और उच्च गुणवत्ता वाले फल पैदा कर सकते हैं. आजकल कम जगह के कारण लोग छोटे और फलदार पौधों को लगाना बहुत पसंद करते हैं. इन्ही के चलते यह आपके लिए एक बड़े फायदे का सौदा हो सकता है .

आप इन पौधों की बागवानी करने के लिए पूरी जानकरी कर लेना जरूरी होता है. याद रखें कि बागवानी व्यवसाय में सफलता के लिए सावधानीपूर्वक योजनाबाज़ार अनुसंधान और लगातार प्रयास की आवश्यकता होती है. अपने स्थानीय बाजार का आकलन करनाअपने लक्षित ग्राहकों को समझना और महत्वपूर्ण लाभ अर्जित करने की संभावनाओं को बढ़ाने में मदद करता है.

English Summary: Double Income Some such ways of earning money knowing about which you will also be surprised Published on: 12 July 2023, 02:03 IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News