1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Covid-19 New Strain: पुराने कोविड-19 से अलग हो सकते हैं नए स्ट्रेन के लक्षण, जाने कैसे करें पहचान

किसी जामने में किसानों के लिए गूंदे, काचरी, ग्वार की फली, कैरी व सांगरी आदि उपज महज आजीविका का साधन थी. मगर अब यह किसानों के लिए व्यापार का एक जरिया बनती जा रही हैं. सबसे ज्यादा कैरी व सांगरी ने अपनी पहचान बनाई है.

कंचन मौर्य
Covid-19
Covid-19

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus)के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच डरने वाली बात यह है कि कोरोना वायरस के मामले नए रूप में सामने आ रहे हैं, जिन्हें समझना हमारे लिए बेहद ज़रूरी है. 

अगर साल 2020 में आए कोरोना वायरस (Coronavirus) की बात करें, तो इसके लक्षण सर्दी, खांसी, जुकाम आदि थे, लेकिन साल 2021 में कोरोना वायरस (Coronavirus) के लक्षण ही अलग हैं. सुना जा रहा है कि यूके का वैरिएंट या केंट वैरिएंट- B.1.1.7- बाकी वैरिएंट के मुकाबले ज़्यादा आसानी और ते़ज़ी से फैलता है. बता दें कि अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में भी डबल म्यूटेंट स्ट्रेन पाया गया है,  जिसका कहर भारत में भी देखा जा रहा है.

कोविड-19 के लिए नेशनल टास्क फोर्स के मुताबिक, ARS-CoV2 वायरस के 7,000 वेरिएंट हैं, तो वहीं 24,000 से अधिक म्यूटेशन हैं. ये सभी वेरिएंट या म्यूटेशन संक्रमित नहीं करते हैं और न ही संक्रमण को फैलाते हैं, लेकिन किस स्ट्रेन का क्या लक्षण है, ये अब भी साफ नहीं हो पाया है. हालांकि, कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के तहत लोगों में नए लक्षण दिखाई दे सकते हैं.

आमतौर पर कोविड-19 का लक्षण

  • बुख़ार

  • मांसपेशियों में दर्द

  • सूखी और लगातार खांसी होना

  • स्वाद और सुगंध का महसूस न होना

कोविड-19 के नए लक्षण

  • कनजंक्टीवाइटिस

  • गला ख़राब होना

  • सिर दर्द

  • चकत्ते

  • पेट में दर्द

  • हाथों और पैरों की उंगलियों के रंग का बदल जाना

डरने वाली बात यह है कि बच्चों में इन लक्षणों का होना संभावित मल्टीसिस्टम इंफ्लामेंट्री सिंड्रोम (MIS-C) का संकेत हो सकता है. यह कोविड-19 का घातक परिणाम हो सकता है, इसलिए अगर आप इनमें से कोई भी लक्षण देखते हैं, तो मरीज़ और परिवार की सेहत के लिए तुरंत आइसोलेट हो जाएं. इसके बाद डॉक्टर से संपर्क करें, साथ ही टेस्ट के लिए अपॉइंमेंट लें.

ध्यान दें कि मौजूदा समय में कोरोना वायरस के नए लक्षणों की पहचान जल्दी करके एक्शन लेना है और खुद को और परिवार को सुरक्षित रखना है.

(इस लेख में सामान्य जानकारी दी गई है. कोई भी सवाल या परेशानी है, तो अपने डॉक्टर से सलाह लें.)

English Summary: Covid-19 New Strain: Symptoms of new strain may be different from old Covid-19, how to identify Published on: 09 April 2021, 05:21 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News