 
            आमतौर पर हर घर की रसोई में मखानों का उपयोग ज़रूर किया जाता है. इसका सेवन रोजाना करने से सेहत जुड़ी कई बीमारियों का इलाज हो जाता है. आप इसको सुबह नाश्ते या शाम के स्नैक्स के रूप में ले सकते हैं. इनका स्वाद भी काफी अच्छा होता है, साथ ही इसके सेवन से आप कई बीमारियों से छूटकारा पा सकते हैं. बता दें कि भी मखाने में एंटीऑक्सीडेंट की पर्याप्त मात्रा होती है, जो कि हमारे शरीर को रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है.
हाई ब्लड प्रेशर से राहत दे
इसमें मैग्नीशियम की मात्रा ज्यादा होती है, इसलिए यह ब्लड प्रेशर को संतुलित बनाए रखने में मददगार साबित है. इसका सेवन नियमित रूप से किया जाए, तो हाई ब्लड प्रेशर का खतरा कम हो जाता है.
हड्डियों को मजबूत बनाए
इसका सेवन बुजुर्ग लोगों को ज़रूर करना चाहिए, क्योंकि इसमें कैल्शियम की पर्याप्त ज्यादा होती है. ऐसे में यह हड्डियों को मजबूत बनाती है. आप इसको खाद्य पदार्थ के रूप में खा सकते हैं.
खून की कमी को दून करे
अधिकतर लोगों के शरीर में खून की कमी हो जाती है. ऐसे में वह रोजाना मखाने का सेवन करें, इससे शरीर में खून की मात्रा बढ़ जाएगी. बता दें कि इसमें आयरन की मात्रा खूब होती है, जो कि शरीर में खून की मात्रा को बढ़ाते हैं.
डायबिटीज के मरीजों के लिए मददगार
जो लोग डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, उनके लिए इसका सेवन करना बहुत लाभकारी साबित होता है. इसमें लो ग्लाईसेमिक इंडेक्स पाया जाता है. यह एक ऐसा गुण है, जो कि डायबिटीज के खतरे को कम करता है.
 
                 
                     
                     
                     
                     
                                                 
                                                 
                         
                         
                         
                         
                         
                    
                
Share your comments