देश में पिछले कुछ दशकों से किसान बागवानी की और तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं. साथ ही किसान बागवानी में नई-नई विधि का प्रयोग करके फसल से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. अगर आप भी एक किसान है और बागवानी के क्षेत्र में एक सफल किसान बनना चाहते हैं, तो आप बागवानी में स्टैकिग विधि (stacking method) का प्रयोग करके एक बेहतरीन किसान बन सकते हैं.
साथ ही आप इस विधि के द्वारा अपने फसल से एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. खेतों में इस विधि के प्रयोग को करने के लिए सरकार की तरफ से भी मदद की जाती है.
तो आइए इस नई विधि के बारे में जानते हैं.
स्टैकिग विधि पर 50 से 90 प्रतिशत तक सब्सिडी (50 to 90 percent subsidy on stacking method)
आज के आधुनिक युग में किसानों की मदद के लिए और खेती को आसानी बनाने के लिए नई-नई तकनीकों का आविष्कार किया जा रहा है. इन्हीं नई तकनीकों में से एक स्टैकिग विधि भी है. जिसका इस्तेमाल कर किसान अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
आपको बता दें कि इस विधि के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से भी आर्थिक तौर पर 50 से 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है. जिससे की वह आसानी से इस विधि का उपयोग अपने खेत में कर सकें. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सरकार की तरफ से जारी की गई बागवानी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. उसमें पूछी गई सभी जानकारी को विस्तार से भरना होगा.
यह भी पढ़ेः किसानों के लिए खुशखबर, बागवानी के लिए पाएं अनुदान
नई-नई तकनीक उभरकर आ रही सामने (New technology emerging)
स्टैकिग विधि को लेकर उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा है कि आजकल किसानों के लिए नई-नई तकनीक उभरकर सामने आ रही है और यह सब तकनीक किसान भाइयों के बजट के अनुसार तैयार की जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार की तरफ से प्रत्येक किसान को बांस स्टैकिग और लोहा स्टैकिग पर अनुदान दिया जा रहा है.
बांस स्टैकिग में 62 हजार 500 रुपये प्रति एकड़ पर 31250 से लेकर 56250 रुपये और वहीं लोहा स्टैकिग में एक लाख 41 हजार रुपये प्रति एकड़ पर 70500 से लेकर एक लाख 26 हजार रुपये तक राशि तय की गई है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की लौह स्टैकिग पर लगभग अनुदान क्षेत्र 1 से 2.5 एकड़ है. जो किसानों की फसल को एक नई दिशा देगा.
Share your comments